scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, PM मोदी ने देशवासियों से लिए ये सात वचन

3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, PM मोदी ने देशवासियों से लिए ये सात वचन
  • 1/8
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है. पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगले एक सप्ताह में कोरोना से लड़ाई को और भी ज्यादा गंभीरता से लिया जाएगा. इस दौरान हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा. पीएम मोदी ने अंत में देशवासियों से 3 मई तक 7 खास बातों पर ध्यान देने का आग्रह भी किया है.
3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, PM मोदी ने देशवासियों से लिए ये सात वचन
  • 2/8
1. बुजुर्गों का ध्यान रखें- पीएम मोदी ने लोगों से घर के  बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की है. खासतौर पर उन लोगों का ख्याल रखने पर ज्यादा जोर दिया है जो पहले से ही किसी बीमारी के शिकार हों.
3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, PM मोदी ने देशवासियों से लिए ये सात वचन
  • 3/8
2. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग- पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि वे लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें. घर में बने फेस मास्क का अनिवार्य रूप से पालन करें.
Advertisement
3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, PM मोदी ने देशवासियों से लिए ये सात वचन
  • 4/8
3. इम्यूनिटी- पीएम मोदी ने जनता से आग्रह किया कि वे अपनी इम्यूनिटी को दुरुस्त करने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा बताए गए निर्देशों का नियमित रूप से पालन करें. गर्म पानी और काढ़े जैसी चीजों का सेवन करना न भूलें.
3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, PM मोदी ने देशवासियों से लिए ये सात वचन
  • 5/8
4. आरोग्य सेतु मोबाइल एप- पीएम मोदी ने लोगों से यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद करने के लिए वे आरोग्य सेतु मोबाइल एप अपने स्मार्टफोन में जरूर डाउनलोड करें. दूसरों को भी ये एप डाउनलोड करने की सलाह दें.
3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, PM मोदी ने देशवासियों से लिए ये सात वचन
  • 6/8
5. गरीब परिवारों की मदद- पीएम मोदी ने लोगों से आग्रह किया कि सभी गरीब परिवारों की मदद के लिए आगे आएं. उनकी भोजन की जरूरतों को पूरा करने में मदद करें.
3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, PM मोदी ने देशवासियों से लिए ये सात वचन
  • 7/8
6. कर्मचारियों के प्रति संवेदना- पीएम मोदी ने कंपनियों के मालिकों और बड़े व्यापारियों से भी निवेदन करते हुए कहा कि वे अपने यहां काम कर रहे कर्मचारियों के प्रति संवेदना रखें और ऐसी स्थिति में किसी को नौकरी से न निकालें.
3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, PM मोदी ने देशवासियों से लिए ये सात वचन
  • 8/8
7. कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाएं- पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं जैसे कि डॉक्टर्स, नर्स, सफाईकर्मी या पुलिसकर्मियों का आदर-सम्मान करें. ये योद्धा ही देश को इन बुरे हालातों से निकाल सकते हैं.
Advertisement
Advertisement