प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है. पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगले एक सप्ताह में कोरोना से लड़ाई को और भी ज्यादा गंभीरता से लिया जाएगा. इस दौरान हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा. पीएम मोदी ने अंत में देशवासियों से 3 मई तक 7 खास बातों पर ध्यान देने का आग्रह भी किया है.