अगर कोई आपसे कहे कि आपको इटली में जाकर बसने के बदले में आपको पैसे भी मिलेंगे तो आप इस बात पर कतई यकीन नहीं करेंगे. लेकिन यकीन मानिए, ये सच है.
इटली का एक कस्बा आबादी की कमी से जूझ रहा है और यह अपने नए निवासियों को बसने के लिए 10,000 डॉलर (करीब 7 लाख रुपए) की धनराशि देने का ऑफर दे रहा है. इटली जैसे खूबसूरत शहर में बसने के एवज में स्थानीय प्रशासन आपको कई सारी सुविधाएं भी मुहैया कराएगा.
यह ऑफर उन लोगों के लिए ज्यादा हैरानी भरा है जो शहर की भाग-दौड़ से बचकर किसी सुस्त और शांत जगह में जाने का सपना देखते हैं. इटली का यह कस्बा फ्रांस और स्विटजरलैंड की सीमा पर बसा है.
इटली के उत्तरी-पश्चिमी हिस्से में स्थित लोकाना कस्बे की मेयर सिकुड़ते हुए समुदाय को विलुप्त होने से बचाने के लिए कैश का ऑफर दे रही हैं.
(PHOTO: Comune Candela)
पहाड़ी पीडमंट इलाके में स्थित खूबसूरती से भरपूर लोकाना को अपना घर बनाने वालों को तीन सालों की अवधि में करीब 10,000 डॉलर का भुगतान किया जाएगा.
(PHOTO: Sardegna Live/Roberto Tangianu)
उन्होंने सबसे पहले इटली में रह रहे लोगों और विदेशियों से लोकाना में बसने की अपील की लेकिन खराब रिस्पांस के बाद अब उन्होंने लोकाना के दरवाजे इटली के बाहर रह रहे गैर-इटालियन लोगों के लिए भी खोल दिए हैं.
(PHOTO: Franco Alloro)
मेयर ब्रूनो ने सीएनएन से बातचीत में बताया, "हमारी आबादी 1900 में 7000 थी जो अब केवल 1500 रह गई है क्योंकि लोग ट्यूरिन की बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों में काम करना चाहते हैं. हमारे स्कूलों पर हर साल बंद होने का डर बना रहता है क्योंकि उनमें स्टूडेंट्स की संख्या घटती जाती है. मैं यह नहीं होने देना चाहती हूं."
(PHOTO: Franco Alloro)
लोकाना में हर साल 40 मौतों के मुकाबले केवल 10 बच्चे पैदा होते हैं. पिछले 30 सालों में इटली में हर जगह की यही कहानी है. चार में से एक छोटा समुदाय भूतिया कस्बे (घोस्ट टाउन्स) में तब्दील होता जा रहा है. यहां करीब 139 गांव ऐसे हैं जहां पर 150 से भी कम निवासी हैं.
(PHOTO: Comune Borgomezzavalle)
ब्रूनो ने कहा, हम ऐसे युवा लोगों की तलाश कर रहे हैं जो यहां काम कर सकें और यहां कोई नई ऐक्टिविटी शुरू कर सकें. यहां कई दुकानें, बार्स, रेस्टोरेंट और बुटीक अपने नए मालिकों का इंतजार कर रहे हैं.
यह कस्बा भले ही छोटा हो लेकिन समृद्ध है. यह इटली के कई शहरों को हाइड्रोइलेक्ट्रिक एनर्जी बेचकर अच्छी कमाई करता है. समृद्ध होने के साथ-साथ इसकी लोकेशन बेहद खूबसूरत है.
लोकाना ग्रैन पैराडिसो माउंटेन रिजर्व के 132 वर्ग किलोमीटर में फैला है
जहां ताजी हवा है और आइस स्केटिंग, फिशिंग, ट्रेकिंग, स्विमिंग, सॉकर और
टेनिस खेलने जैसी बहुत सी एक्टिविटी करने का विकल्प भी है.
यहां पत्थरों और लकड़ियों के बने घर हैं और छते टाइल्स की हैं. नदियों पर पुराने पुल बने हुए हैं. ब्रूनो कहती हैं, लोकाना में आपको सेहतमंद लाइफस्टाइल, स्वादिष्ट खाना और प्राकृतिक खूबसूरती सब कुछ मिलेगा.
(इंस्टाग्राम)
हालांकि, लोकाना इकलौता शहर नहीं है जिसे आबादी की जरूरत है. Borgomezzavalle में सिर्फ 320 निवासी हैं और यहां खाली पड़ी कॉटेज को सिर्फ 1 डॉलर में बेचा जा रहा है ताकि नई आबादी बस सके. इसके अलावा यहां हर नवजात के लिए €1000 भी दिया जाएगा. बिजनेस शुरू करने वाले लोगों को €2,000 का ऑफर दिया जा रहा है.
(PHOTO: Comune Borgomezzavalle)
हालांकि, कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि खत्म होते समुदाय को बचाने के लिए यह तरीका फिलहाल भले ही काम करता हुआ दिखाई दे लेकिन लंबे समय में यह कारगर नहीं होगा. शुरू में भले ही लोगों को छुट्टियों के तौर पर इन कस्बों की खूबसूरती और शांति पसंद आए लेकिन लंबे वक्त में लोगों को इन्फ्रास्ट्रक्चर, हॉस्पिटल, और आधुनिक सुविधाएं की जरूरत पड़ेगी.
हालांकि, यह सब इतना आसान भी नहीं है. इटली में स्थानीय संपत्ति को लेकर रेग्युलेशन बहुत सख्त हैं और कई बार विदेशियों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया जाता है.
इटली के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में इस रणनीति के बहुत सफल होने की उम्मीद नजर नहीं आती है. इटली की अधिकतर राजनीतिक पार्टियां भी इन कस्बों में विदेशियों को बसाने के खिलाफ हैं.