लिवर और दिल पर गहरा असर करता है कोरोना
Los Angeles Times ने चीन की एक स्टडी का हवाला देते हुए COVID-19 के मरीजों पर लंबे समय तक रहने वाले प्रभावों के बारे में बताया है. स्टडी के अनुसार, चीन में वैज्ञानिकों ने अस्पताल में भर्ती कोरोना के 34 मरीजों के खून की जांच की. यह लोग कोरोनो के संक्रमण से उबर रहे थे. शोधकर्ताओं ने पाया कि इनमें से कई लोगों का शरीर, बीमारी से पहले की तरह सामान्य नहीं हो पाया था.