अक्सर कहा जाता है कि अगर आप में कुछ कर दिखाने का जुनून है तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको कामयाबी के शिखर तक पहुंचने से रोक नहीं सकती है. इस बात की जीती जागती मिसाल हैं चैन्नई के लिदियन नधास्वरम. जी हां, सिर्फ 13 साल की उम्र में लिदियन नधास्वरम ने विश्व में भारत देश का नाम ऊंचा कर दिया है.
13 वर्षीय लिदियन नधास्वरम ने अमेरिका के ‘द वर्ल्ड्स बेस्ट’ रियलिटी शो का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. इस शो को जेम्स कॉर्डन ने होस्ट किया था.
लिदियन नधास्वरम को इनाम के रूप में 1 मिलियन डॉलर यानी 6.9 करोड़ रुपये की रकम दी गई है.
‘द वर्ल्ड्स बेस्ट’ शो के दौरान लिदियन नधास्वरम ने 2 पियानो एक साथ बजाकर ज्यूरी समेत वहां मौजूद ऑडियंस को इंप्रेस करने के साथ आश्चर्य में डाल दिया. फेथ हिल, RuPaul चार्ल्स और ड्रू बैरीमोर, द वर्ल्ड्स बेस्ट शो पर जज की भूमिका में थे. साथ ही शो के विनर का नाम फाइनल करने के लिए इनके साथ दुनियाभर से 50 अन्य ज्यूरी मेंबर भी मौजूद थे.
बता दें, लिदियन चेन्नई के केएम म्यूजिक कनर्जवेट्री (KM Music Conservatory) में संगीत की शिक्षा लेते हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस संस्था की स्थापना ऑस्कर अवॉर्ड विनर बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर ए-आर रहमान ने 11 साल पहले की थी.
लिदियन नधास्वरम के अमेरिकन शो का खिताब जीतने पर ए.आर रहमान खुद लिदियन से मिलने फूलों की माला के साथ उनके घर गए, जिसकी वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया.
बता दें, लिदियन नधास्वरम ने अमेरिका के 'द वर्ल्ड्स बेस्ट' रियलिटी शो के फिनाले में 2 पियानो को एक साथ बजाया और एक खूबसूरत मेलोडी जजों के सामने प्रस्तुत की. उनकी परफॉर्मेंस इतनी बेहतरीन थी कि वहां बैठे जजों ने उन्हें 84 प्वाइंट दिए. जबकि, शो के रनर अप साउथ कोरिया का कुक्कीवॉन ग्रुप (फ्लाइंग ताइक्वॉन्डो मास्टर्स) रहा, जिन्हें 63 अंक मिले थे.
लिदियन नधास्वरम के ‘द वर्ल्ड्स बेस्ट’ रिएयलिटी शो जीतने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं.
'द वर्ल्ड्स बेस्ट' शो का खिताब अपने नाम करने के बाद लिदियन ने कहा, 'मैं 4
साल से पियानो बजा रहा हूं. मेरी बहन भी पियानो बजाती है और मेरे पिता कीबोर्ड
बजाते हैं, मुझे पियानो बजाने की प्रेरणा मेरी बहन और पिता से ही मिलती
है. द वर्ल्ड्स बेस्ट शो जीतने की मुझे बहुत खुशी है.'
लिदियन ने मीडियो को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'इतने बड़े इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म करने का अनुभव बहुत अच्छा था. मैंने इस शो के लिए बहुत ज्यादा प्रैक्टिस की थी.'
बता दें, लिदियन ने इससे पहले 'द एलेन डीजेनरेस शो' (The Ellen Show) में भी हिस्सा लिया था. इस शो पर उन्होंने आंखों पर पट्टी बांधकर मोर्जाट बजाया था.
लिदियन ने 'द एलेन डीजेनरेस शो' के दौरान दावा किया था कि वो एक समय में दो
पियानो अलग-अलग धुन में बजा सकते सकते हैं. वह दाएं हाथ से मिशन इम्पॉसिबल और
बाएं हाथ से हैरी पॉटर बजा सकते हैं.
बता दें, लिदियन के पिता भी एक म्यूजिक डारेक्टर हैं और काफी समय से संगीत जगत के साथ जुड़े हुए हैं.
(Photo: Lydian Nadhaswaram)