scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

फैट से फिट होना है, तो खाएं ये 3 चीजें...

फैट से फिट होना है, तो खाएं ये 3 चीजें...
  • 1/16
बदलती लाइफस्टाइल में सेहत पर समय रहते ध्यान न दिया गया तो मोटापे की चपेट में आने में वक्त नहीं लगता. एक बार मोटापा आ गया तो दोबारा शेप में आना बहुत मुश्कि‍ल लगता है. इसलिए, एक्सरसाइज और योग की सलाह दी जाती है.

फैट से फिट होना है, तो खाएं ये 3 चीजें...
  • 2/16
लेकिन सिर्फ योग अभ्यास करने या व्यायाम करने से ही मोटापा दूर नहीं होता. इसके लिए सही खानपान भी जरूरी है. शायद यही वजह है कि गांव के लोग ज्यादा सेहतमंद होते हैं. क्योंकि वो मेहनत मजदूरी के साथ कुछ ऐसे आहार का सेवन करते हैं, जो स्वास्थ्य को सीधे तौर पर प्रभावित करते हैं. 
फैट से फिट होना है, तो खाएं ये 3 चीजें...
  • 3/16
इसमें से सबसे ज्यादा जरूरी है सत्तू, गुड़ और मखाना. इन तीनों का सेवन करने वाले लोग न तो मोटापे की चपेट में आते हैं और ना ही उन्हें लाइफस्टाइल से संबंध‍ित बीमारियों का खतरा होता है. जानिये, मोटापे को कंट्रोल करने में ये तीनों कैसे मददगार हैं...
Advertisement
फैट से फिट होना है, तो खाएं ये 3 चीजें...
  • 4/16
सत्तू सेहत के लिए एक तरह का वरदान है. सत्तू फाइबर से भरपूर होता है. इसी कारण यह पेट के लिए बहुत फायदेमंद होता है. साथ ही यह पेट की गड़बड़ियों को ठीक करके पेट को ठंडा रखने में कारगर है.
फैट से फिट होना है, तो खाएं ये 3 चीजें...
  • 5/16
सत्तू खाने के बाद दो से तीन घंटों तक भूख का एहसास नहीं होता. इसलिए अगर आप वजन कम करने की कोश‍िश में हैं तो सत्तू आपके काम आ सकता है.
फैट से फिट होना है, तो खाएं ये 3 चीजें...
  • 6/16
इसमें लो ग्लाईसेमिक इंडेक्स होते हैं, जिस वजह से यह मधुमेह के रोगी के लिए बहुत अच्छा होता है. सत्तू मांसपेशियों को मजबूत करने में भी मदद करता है.
फैट से फिट होना है, तो खाएं ये 3 चीजें...
  • 7/16
सत्तू खून को साफ करता है. साथ ही यह कफ, पित्त, थकावट, भूख, प्यास और आंखों की बीमारियों से भी राहत पहुंचाता है.
फैट से फिट होना है, तो खाएं ये 3 चीजें...
  • 8/16
सर्दियों की शुरुआत हो रही है तो आप इसका पराठा भी खा सकते हैं.

फैट से फिट होना है, तो खाएं ये 3 चीजें...
  • 9/16
मखाना एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. ये बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने का काम करता है. साथ ही कैल्शि‍यम से भरपूर होने के कारण यह जोड़ों के दर्द में भी फायदा पहुंचाता है. 
Advertisement
फैट से फिट होना है, तो खाएं ये 3 चीजें...
  • 10/16
मखाने में अनहेल्दी कोलेस्ट्रॉल बहुत कम होता है. ये आसानी से पच जाता है और दिल से जुड़ी बीमारियों को दूर रखने में मददगार होता है. कुछ खाने की क्रेविंग होने पर मखाना खाएं. ऐसा करने से आप अटर-पटर खाने से दूर रहेंगे और वजन बढ़ने का खतरा भी कम होगा.
फैट से फिट होना है, तो खाएं ये 3 चीजें...
  • 11/16
रात को सोने से पहले एक ग्लास दूध के साथ मखाना लेने से नींद अच्छी आती है. साथ ही स्ट्रेस भी कम होता है.
फैट से फिट होना है, तो खाएं ये 3 चीजें...
  • 12/16
मांसपेशियों की मजबूती के लिए भी मखाना बहुत लाभकारी है. अगर आपकी मांसपेशि‍यां समय-समय पर अकड़ जाती हैं तो नियमित रूप से मखाना खाएं. इससे आपकी यह परेशानी दूर हो जाएगी.
फैट से फिट होना है, तो खाएं ये 3 चीजें...
  • 13/16
गुड़ में कैल्शियम के साथ फॉस्फोरस भी होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है. रोजाना गुड़ के एक टुकड़े के साथ अदरक खाने से जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है. साथ ही इससे खांसी-जुकाम जैसी परेशानी भी दूर होती है.
फैट से फिट होना है, तो खाएं ये 3 चीजें...
  • 14/16
गुड़ खाने से त्वचा की बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है. साथ ही यह मुंहासों को दूर करके त्वचा को निखारता भी है. गुड़ प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत बनाता है.
फैट से फिट होना है, तो खाएं ये 3 चीजें...
  • 15/16
गुड़ में आयरन की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जिसके कारण एनिमिया यानी कि खून की कमी से ग्रस्त लोगों के लिए ये बहुत फायदेमंद होता है.
Advertisement
फैट से फिट होना है, तो खाएं ये 3 चीजें...
  • 16/16
गुड़ में एंटी एलर्जिक गुण शामिल होते हैं, जिस वजह से ये अस्थमा रोगियों के लिए काफी फायदेमंद होता है. मोटापे की एक बड़ी वजह मीठा खाना भी है. अगर आप मीठे के शौकीन हैं तो बेहतर होगा कि चीनी से बनी मिठाईयों की बजाय गुड़ से बने स्वीट्स का सेवन करें.
Advertisement
Advertisement