बिहार के मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के कुछ जिलों में ये रोग कई साल से लाइलाज है. इसका मुख्य कारण गर्मी, गंदगी, गरीबी, अज्ञानता, कुपोषण और पर्याप्त इलाज का अभाव बताया जा रहा है. खाली पेट लीची खाना भी इसकी एक वजह के रूप में सामने आ रहा है. चमकी का कहर बिहार के मुजफ्फरपुर समेत तिरहुत, चंपारण, मुसहरी, कांटी, मीनापुर और मोतीपुर जैसे इलाकों में ज्यादा है. ये बिहार के वो इलाके हैं जहां गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले परिवार रहते हैं.
(Getty Image)