scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

डेंगू-मलेरिया के मच्छर भागेंगे कोसों दूर, अपनाने होंगे ये 7 घरेलू उपाय

डेंगू-मलेरिया के मच्छर भागेंगे कोसों दूर, अपनाने होंगे ये 7 घरेलू उपाय
  • 1/8
अगर आप भी हर मानसून कुछ इस तरह की परेशानी झेलते हैं तो इस बार इससे बचने के लिए अपनाएं ये 7 प्राकृतिक उपाय. ये उपाय न सिर्फ किफायती हैं बल्कि आपकी सेहत के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित हैं.
डेंगू-मलेरिया के मच्छर भागेंगे कोसों दूर, अपनाने होंगे ये 7 घरेलू उपाय
  • 2/8
लौंग तेल-
मच्छरों को दूर भगाने को लेकर हुए कई शोध में यह बात साबित हो चुकी है कि लौंग के तेल की महक से मच्छर दूर भाग जाते हैं. मच्छरों को दूर भगाने के लिए लौंग के तेल में नारियल तेल मिलाकर उसे अपनी त्वचा पर लगा लें. ये उपाय एक मॉस्किटो रिपेलेंट क्रीम की तरह काम करेगा.
(Pixbay Images)
डेंगू-मलेरिया के मच्छर भागेंगे कोसों दूर, अपनाने होंगे ये 7 घरेलू उपाय
  • 3/8
नीम तेल-
यूं तो सेहत के लिए आपने नीम के तेल के कई फायदे सुने होंगे लेकिन इसका एक और सबसे बड़ा फायदा है. जी हां ये मच्छरों को भगाने का सबसे अच्छा तरीका है. अमेरिका के नेशनल रिसर्च काउंसिल में हुए एक शोध में यह साबित हो चुका है कि नीम का तेल मच्छर भगाने वाले किसी भी रिपेलेंट से ज्यादा प्रभावी होता है.
(Pixbay Images)
Advertisement
डेंगू-मलेरिया के मच्छर भागेंगे कोसों दूर, अपनाने होंगे ये 7 घरेलू उपाय
  • 4/8
तुलसी-
तुलसी के पौधे को कमरे की खिड़की या दरवाजे के पास रखने से मच्छर दूर भाग जाते हैं. तुलसी का पौधा भी मच्छरों को घर में प्रवेश करने से रोकता है.
(Pixbay Images)
डेंगू-मलेरिया के मच्छर भागेंगे कोसों दूर, अपनाने होंगे ये 7 घरेलू उपाय
  • 5/8
लहसुन-
आयुर्वेद में लहसुन के कई औषधीय गुण बताए गए हैं. हैरानी की बात तो यह है कि सेहत और स्वाद बढ़ाने के अलावा इसका इस्तेमाल मच्छर भगाने के लिए भी किया जा सकता है. लहसुन की महक से मच्छर आस-पास नहीं आते हैं. इसके लिए लहसुन को पीसकर पानी में उबाल लें. अब इस पानी को कमरे में छिड़क दें. इस उपाय को करने से कमरे में एक भी मच्छर दिखाई नहीं देगा.
(Pixbay Images)

डेंगू-मलेरिया के मच्छर भागेंगे कोसों दूर, अपनाने होंगे ये 7 घरेलू उपाय
  • 6/8
कपूर-
कमरे में कॉइल की जगह कपूर जलाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. 20 मिनट बाद जब आप अपने कमरे में वापस आएंगे तो मच्छरों का नामो-निशान नहीं मिलेगा.
डेंगू-मलेरिया के मच्छर भागेंगे कोसों दूर, अपनाने होंगे ये 7 घरेलू उपाय
  • 7/8
नींबू-
बराबर मात्रा में नींबू के तेल और नीलगिरी के तेल लेकर मिश्रण तैयार कर लें, अब इसे शरीर पर लगाएं. इसकी महक से मच्छर आपके आस-पास नहीं भटकेंगे.
(Pixbay Images)
डेंगू-मलेरिया के मच्छर भागेंगे कोसों दूर, अपनाने होंगे ये 7 घरेलू उपाय
  • 8/8
लैवेंडर-
लैवेंडर की खुशबू बहुत तेज होती है और मच्छर उसे सूंघ कर काट नहीं पाते. कमरे में लैवेंडर वाला रूम फ्रेशनर छिड़कने से आपको असर दिखेगा.
(Pixbay Images)
Advertisement
Advertisement