बीकेएस अयंगर-
बी के एस अयंगर ने योग को दुनियाभर में पहचान दिलाने में एक अहम भूमिका निभाई है. 'अयंगर योग' के नाम से उनका एक योग का स्कूल भी है. इस स्कूल के माध्यम से उन्होंने दुनियाभर के लोगों को योग के प्रति जागरुक किया था. साल 2004 में 'टाइम मैगजीन' ने उनका नाम दुनिया के टॉप 100 प्रभावशाली लोगों में शुमार किया गया था. इसके अलावा उन्होंने पतंजलि के योग सूत्रों को नए सिरे से परिभाषित किया. 'लाइट ऑन योग' के नाम से उनकी एक किताब भी है, जिसको योग बाइबिल माना जाता है.