scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

कड़क धूप में भी चमकेगा आपका चेहरा, करें ये काम

कड़क धूप में भी चमकेगा आपका चेहरा, करें ये काम
  • 1/7
गर्मी का मौसम आपकी स्किन के लिए कई तरह की समस्याएं लेकर आता है. विशेषज्ञों की सलाह है कि ऐसे में रोजाना क्लीनजिंग, टोनिंग और मॉश्चराइजिंग के साथ ही पोषक आहार लेना भी जरूरी है. मेडिकल सर्विसेज एंड आरएंडबी की उपाध्यक्ष और काया स्किन क्लीनिक की प्रमुख डॉक्टर संगीता वेलासकर ने इस मौसम में अपनी त्वचा की देखभाल के कुछ ऐसे ही सुझाव दिए हैं.

कड़क धूप में भी चमकेगा आपका चेहरा, करें ये काम
  • 2/7
1. धूप से बचाव: ऐसे सनस्क्रीन का चुनाव करें जो आपकी स्किन को खतरनाक किरणों से बचाए. भारतीय त्वचा के हिसाब से 30 एसपीएफ वाला सनस्क्रीन बेस्ट है. घर से बाहर निकलने से 20 से 30 मिनट पहले सन स्क्रीन लगाएं. धूप का चश्मा भी लगाएं.

कड़क धूप में भी चमकेगा आपका चेहरा, करें ये काम
  • 3/7
2. रोजाना सफाई भी जरूरी: त्वचा को रोगमुक्त रखने के लिए रोजाना दो बार क्लीनजिंग, टोनिंग व मॉश्चराइजिंग की आदत डालें.

Advertisement
कड़क धूप में भी चमकेगा आपका चेहरा, करें ये काम
  • 4/7
3. स्क्रब का इस्तेमाल: रूखी-सूखी, बेजान त्वचा से पिंड छुड़ाने के लिए स्क्रब करना जरूरी है. स्क्रब करने से मृत और पुरानी त्वचा कोशिकाएं हट जाती हैं. कोहनी और घुटनों से मृत उत्तकों को हटाने के लिए एक-एक दिन छोड़कर उन पर चीनी के साथ नींबू की फांक को हल्के हाथों से रगड़ें.

कड़क धूप में भी चमकेगा आपका चेहरा, करें ये काम
  • 5/7
4. बालों की समस्या: गर्मियों में बालों की नमी खो जाती है. ऐसे में किसी भी तरह के केमिकल और हेयरस्टाइल बनाने वाले उपकरणों से परहेज करना चाहिए. जल्दी-जल्दी शैंपू का इस्तेमाल करने से बालों की चमक व नमी खो जाती है. बालों के लिए नरम शैंपू और कंडीशनर का भी इस्तेमाल करें.

कड़क धूप में भी चमकेगा आपका चेहरा, करें ये काम
  • 6/7
5. पैरों की दमक के लिए: दिन के दौरान सनस्क्रीन और शाम में हल्के मॉश्चराइजर का प्रयोग करें.

कड़क धूप में भी चमकेगा आपका चेहरा, करें ये काम
  • 7/7
6. पौष्टिक खानपान: गर्मियों में खूब सारा पानी पीने, हल्का और पोषक खाना खाने की सलाह दी जाती है. अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए ताजे फल व हरी सब्जियां खाएं. अपने खाने में खीरा, ककड़ी, करेला, पालक, तरबूज, संतरा, चेरी, प्लम और लीची जैसी सब्जियों और फलों को शामिल करें.


Advertisement
Advertisement