एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि घनी आबादी वाले कई क्षेत्रों में किए गए सर्वेक्षण में केवल 22.86 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए. इससे पता चलता है कि सरकार द्वारा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में सफल हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए गए प्रयासों जैसे कि लॉकडाउन, प्रभावी रोकथाम, सर्विलांस के उपाय, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और ट्रैकिंग, साथ ही नागरिकों के सहयोग की वजह से दिल्ली को फायदा हुआ.