कोरोना वायरस के पूरी दुनिया में अब तक डेढ़ लाख से भी ज्यादा लोग शिकार हो चुके हैं. भारत में भी कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या बढ़कर 100 के पार हो गई है. इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट अलग-अलग तरह की राय दे रहे हैं. वहीं, इंग्लैंड के एक प्रोफेसर ग्राहम मैडली ने इस बीमारी से बचने के लिए एक बेहद अनोखी तरकीब बताई है.