भारत में कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के बाद स्कूल, कॉलेज समेत कई दफ्तरों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. WHO ने लोगों को घर में रहकर ही खुद का ख्याल रखने की सलाह दी है. सेहत विशेषज्ञों का कहना है कि इंफेक्टेड इलाकों में लोग कम से कम 14 दिनों तक घर से बाहर न निकलें. हालांकि, सेल्फ कोरंटाइन (घर में कैद रहना) की स्थिति में भी आपको 10 खास बातों का विशेष ध्यान रखना होगा.