scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

अब आया उल्टी जींस का फैशन, डिजाइन देख नहीं रुक रही हंसी

अब आया उल्टी जींस का फैशन, डिजाइन देख नहीं रुक रही हंसी
  • 1/10
फैशन की दुनिया में कब-क्या ट्रेंड आ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. अब जींस का एक नया ट्रेंड लोगों को हैरान कर रहा है. दरअसल, ऑनलाइन रिटेलर बोहो ने लेटेस्ट जींस डिजाइन लॉन्च की है जिसे देखकर लोगों का सिर चकरा रहा है.
अब आया उल्टी जींस का फैशन, डिजाइन देख नहीं रुक रही हंसी
  • 2/10
अगर आपको लग रहा है कि ये जींस गलती से उल्टी पहन ली गई है तो रुक जाइए. ये गलती से मिस्टेक नहीं बल्कि नया ट्रेंड है.
अब आया उल्टी जींस का फैशन, डिजाइन देख नहीं रुक रही हंसी
  • 3/10
शॉपर्स ने इस जींस को 'मिड राइज रिवर्स जींस' नाम दिया है. इसकी कीमत £16.72 है यानी 1500 रुपए.

इस जींस पर स्टिचिंग साफ दिखती है और अंदर की पॉकेट भी बाहर ही है. इस डिजाइन को देखकर ऐसे ही लगता है जैसे जल्दबाजी और अंधेरे में किसी ने उल्टी जींस पहन ली हो.
Advertisement
अब आया उल्टी जींस का फैशन, डिजाइन देख नहीं रुक रही हंसी
  • 4/10
सोशल मीडिया पर इस जींस का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, बोहो ने क्या सोचकर इसे बनाया है.
अब आया उल्टी जींस का फैशन, डिजाइन देख नहीं रुक रही हंसी
  • 5/10
हेले ग्विलियम ने फेसबुक पर रिवर्स जींस के लिंक के साथ एक पोस्ट कर लिखा, क्या यह सच में बनाई गई है? क्या हम फैशन ट्रेंड्स के पीछे इतने पागल हो गए हैं कि अंदर की तरफ के ट्राउजर्स को बाहर पहनेंगे?

उन्होंने सवाल किया- क्या मैं बूढ़ी या अनकूल हो गई हूं? हेले के फेसबुक दोस्त भी इस डिजाइन को लेकर कंफ्यूज हो गए.
अब आया उल्टी जींस का फैशन, डिजाइन देख नहीं रुक रही हंसी
  • 6/10
हेलेन पुर्डी ने लिखा, वाह...जब मैं अंधेरे में कपड़े पहनती हूं तो ही ऐसा होता है. कैरोलीन रॉक्स ने कहा, मैं अपने भुलक्कड़पन और वक्त की कमी की वजह से हमेशा इनसाइड आउट  कर देती हूं. कैरोलीन ने मजाकिया लहजे में कहा, मैं तो ट्रेंडसेटर हूं, बी कैरोलीन.
अब आया उल्टी जींस का फैशन, डिजाइन देख नहीं रुक रही हंसी
  • 7/10
बोहो ने ट्विटर पर 11 जनवरी को रिवर्स डिजाइन की जींस के बारे में जानकारी दी थी. वैसे बोहो को ही अकेले क्रेडिट मत दीजिए, इससे पहले कुछ और फैशन ब्रैंड्स भी ऐसे अद्भुत डिजाइन निकाल चुके हैं. पिछली बार कैल्विन क्लेन ने रोड रनर थीम जंपर लॉन्च किए थे जो इनसाइड आउट थीम पर ही आधारित थे. इसकी कीमत £1,700 थी.
अब आया उल्टी जींस का फैशन, डिजाइन देख नहीं रुक रही हंसी
  • 8/10
इससे पहले जींस के कई अजीबो-गरीब ट्रेंड लोगों को हैरान कर चुके हैं. एक्सट्रीम कटआउट जींस में केवल कतरनें ही नजर आती थीं.
अब आया उल्टी जींस का फैशन, डिजाइन देख नहीं रुक रही हंसी
  • 9/10
1 मीटर कपड़े में ऐसी ना जाने कितनी जींस बन जाएंगी. खैर, कुछ भी हो, अब कोई भी कपड़ा कैसे भी पहनिए, सब फैशन है.
Advertisement
अब आया उल्टी जींस का फैशन, डिजाइन देख नहीं रुक रही हंसी
  • 10/10
कभी अंदर का बाहर तो कभी ऊपर का नीचे, ये फैशन की दुनिया है. यहां सब चलता है...
Advertisement
Advertisement