scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

अस्थमा का खतरा कितना बड़ा? अटैक से पहले ही बताएगा सेंसर स्टीकर

अस्थमा का खतरा कितना बड़ा? अटैक से पहले ही बताएगा सेंसर स्टीकर
  • 1/9
अस्थमा सांस से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. ये सांस की नली में सूजन या उसके पतला होने पर होती है. इस बीमारी में व्यक्ति को सांस लेने में काफी दिक्कत होती है. प्रदूषण और बदलते मौसम में अस्थमा के मरीजों को अटैक होने का खतरा बना रहता है. लेकिन अब अस्थमा के मरीज राहत की सांस ले सकेंगे.

अस्थमा का खतरा कितना बड़ा? अटैक से पहले ही बताएगा सेंसर स्टीकर
  • 2/9
दरअसल, अस्थमा के मरीजों के लिए एक स्टीकर बनाया गया है. इस स्टीकर को अस्थमा के मरीजों के पेट पर लगाया जाएगा. ये स्टीकर अस्थमा के मरीजों को अटैक होने से पहले ही संकेत देगा.


अस्थमा का खतरा कितना बड़ा? अटैक से पहले ही बताएगा सेंसर स्टीकर
  • 3/9
स्टडी के मुताबिक, पेट पर पहनने के बाद इस स्टीकर में मौजूद सेंसर व्यक्ति की पसलियों पर पड़ने वाले प्रेशर को मापेगा.

स्टडी की रिपोर्ट के मुताबिक, जब सांस की नली के आस-पास की मांसपेशियां सिकुड़ जाती हैं या पतली पड़ जाती हैं, तो अस्थमा अटैक होने का खतरा अधिक होता है.  इस स्थिति में व्यक्ति को सांस लेने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है.
Advertisement
अस्थमा का खतरा कितना बड़ा? अटैक से पहले ही बताएगा सेंसर स्टीकर
  • 4/9
हालांकि, ये स्टीकर अभी विकसित किया जा रहा है. लेकिन शोधकर्ताओं का मानना है कि ये स्टीकर ब्लूटूथ के जरिए मरीज के स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकेगा, जिससे लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा.



अस्थमा का खतरा कितना बड़ा? अटैक से पहले ही बताएगा सेंसर स्टीकर
  • 5/9
बता दें, सांस संबंधी इन दो बीमारियों से दुनियाभर में लगभग 435 मिलियन से ज्यादा लोग जूझ रहे हैं. हालांकि, समय पर इलाज कर के दोनों ही बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है.


स्टडी की रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि मौजूदा टेस्ट में जटील टेक्नोलॉजी की जरूरत पड़ती है, जिस कारण उन्हें घर में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

अस्थमा का खतरा कितना बड़ा? अटैक से पहले ही बताएगा सेंसर स्टीकर
  • 6/9
वहीं, बैंडेज से भी छोटा स्टीकर हर मिनट पर ली गई सांसों की संख्या को मापेगा.  इसके साथ ही ये इस चीज का रिकॉर्ड भी रखेगा कि व्यक्ति ने प्रति सांस में कितनी मात्रा में हवा अंदर ली और बाहर छोड़ी.

अस्थमा का खतरा कितना बड़ा? अटैक से पहले ही बताएगा सेंसर स्टीकर
  • 7/9
ये स्टीकर सांस लेने के दौरान व्यक्ति की पसलियों पर पड़ने वाले प्रेशर की मदद से हवा अंदर लेने और बाहर छोड़ने की मात्रा की जांच करेगा.


अस्थमा का खतरा कितना बड़ा? अटैक से पहले ही बताएगा सेंसर स्टीकर
  • 8/9
स्टडी के दौरान इस स्टीकर की जांच करीब 8 लोगों पर आराम करने की अवस्था में की गई. इस स्टीकर के नतीजे हॉस्पिटल में मौजूद डिवाइसिस के समान ही पाए गए.
अस्थमा का खतरा कितना बड़ा? अटैक से पहले ही बताएगा सेंसर स्टीकर
  • 9/9
स्टीकर में सेंसर होने के कारण इसको किसी बिना तार वाले ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट किया सकता है. ये स्टीकर घर बैठे मरीज के फेफड़ों की कंडीशन की जांच कर सकेगा. हालांकि, शोधकर्ताओं का कहना है कि अभी इसपर कुछ ओर स्टडीज की जानी हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement