scorecardresearch
 

रजाई-कंबल की बदबू से क्या हो रहे हैं परेशान? ये 3 तरीके होंगे मददगार

रजाई या कंबल की बदबू आपको काफी ज्यादा परेशान कर सकती है. अगर आप भी कंबल-रजाई की बदबू से परेशान हैं तो हमारे पास कई ऐसी ट्रिक्स हैं, जिनके जरिए आप आसानी के साथ इनकी बदबू से छुटकारा पा सकते हैं. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

सर्दियों में रजाई-कंबल हमें ठंड से तो बचाते हैं लेकिन काफी दिनों तक इस्तेमाल की वजह से उनमें हो जाने वाली बदबू भी आदमी को परेशान करने लग जाती है. अगर धोने का मौका नहीं मिल रहा है जो सर्दियों में आमतौर पर धूप न निकलने की वजह से नहीं मिल पाता है तो एक समय बाद इन कंबल-रजाई को ओढ़ने तक का मन नहीं करता है. मजबूरन ठंड को देखते हुए आदमी को सोते समय इन्हें ओढ़ना पड़ता है. अगर आप भी ऐसी ही परेशानी से जूझ रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिन्हें आजमाने के बाद आपकी यह परेशानी काफी कम हो जाएगी.

नारियल का तेल
अगर आप रजाई-कंबल में बदबू से परेशान हैं तो नारियल का तेल आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. आप रजाई और कंबल पर ऊपर से हल्का-हल्का नारियल का तेल लगा सकते हैं और फिर उन्हें धूप में सुखा सकते हैं. कुछ ही देर में बदबू पूरी तरह से गायब हो जाएगी. नारियल तेल की तरह ही आप लवेंडर ऑयल का इस्तेमाल करके भी इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं. यह तेल बदबू को दूर करने में काफी मददगार है. बदबू दूर करने के लिए आप रजाई और कंबल पर लवेंडर ऑयल लगा सकते हैं और फिर उन्हें धूप में सुखा सकते हैं.

बेकिंग सोडा
रजाई या कंबल की बदबू निकालने के लिए आपके लिए बेकिंग सोडा भी काफी असरदार साबित हो सकता है. हालांकि, सबसे पहले इसके लिए आपको इन्हें अच्छी तरह झाड़कर धूल हटानी होगी. जिसके बाद बदबू को दूर करने के लिए जगह-जगह बेकिंग सोडा छिड़क दें. कुछ घंटे बाद इसे साफ कर लें. इससे बदबू की परेशानी दूर हो जाएगी.

Advertisement

कपूर
वहीं सर्दियों में कंबल या रजाई की बदबू से निजात पाने के लिए आप कपूर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए पहले कवर को अलग कर लें और फिर कपूर को टुकड़ों में तोड़कर अलग-अलग पेपर पर रखकर अच्छे से लपेट लें. अब कपूर को कंबल या रजाई और उसके कवर में डालकर दोपहर तक रख दें. इसके बाद कुछ समय के लिए कंबल को धूप में सुखा दें, बदबू पीछा छोड़ देगी.

धूप में सुखाना
अगर आप कंबल या रजाई में नमी जैसी बदबू आ रही है तो उसे सप्ताह में दो या तीन धूप में सुखाने के लिए डाल दें. इससे नमी निकल जाएगी और बदबू से भी निजात मिल जाएगी. आजकल तो जाती हुई सर्दी की वजह से दिन में धूप का मौसम भी है इसलिए आप आसानी से अपने रजाई या कंबल को अच्छी तरह से सुखा सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement