scorecardresearch
 

ऑफिस पार्टी में जा रहे हैं? ये काम करेंगे तो मटियामेट हो जाएगी इज्जत, दूसरे दिन होगा अफसोस

ऑफिस पार्टीज अक्सर काफी शानदार होती हैं. पार्टी में कर्मचारियों के लिए कई तरह के इंतेजाम किए जाते हैं. कर्मचारियों के लिए ऑफिस पार्टीज करियर ग्रोथ के लिहाज से काफी अच्छी मानी जाती हैं. लेकिन इन पार्टीज में अगर आपका बर्ताव सभ्य नहीं हो तो इससे आपका करियर तबाह हो सकता है. आज हम आपको ऑफिस पार्टी में जानें के बेसिक रूल्स और गाइडलाइंस के बारे में बताने जा रहे हैं.

Advertisement
X
ऑफिस पार्टी में जा रहे हैं? इन गलतियों से हो जाएगी आपकी फजीहत (Photo Credit: Pexels)
ऑफिस पार्टी में जा रहे हैं? इन गलतियों से हो जाएगी आपकी फजीहत (Photo Credit: Pexels)

क्या आप भी ऑफिस पार्टी में जा रहे हैं? ऑफिस की पार्टीज में जाना कई बार आपके लिए काफी फायदेमंद होता है. करियर के लिहाज से ऑफिस पार्टीज में जाना काफी अच्छा साबित होता है. लेकिन कई बार लोग अपने गलत बर्ताव के कारण अपने करियर को तबाह भी कर देते हैं. ऐसे में अगर आप ऑफिस पार्टी में जा रहे हैं तो कुछ बेसिक रूल्स और गाइडलाइंस को फॉलो करना काफी ज्यादा जरूरी है. तो आइए जानते हैं ऑफिस पार्टी में जाते समय क्या ना करें. 

अगर आप चाहते हैं कि बॉस और सीनियर्स के सामने आप कोई गलत बात ना करें और अपनी लिमिट में रहें तो ये टिप्स आपके काफी काम आ सकते हैं. 

बिन बुलाए मेहमान को पार्टी में लाने से बचें- आपको ऑफिस पार्टी में आमंत्रित किया गया है इसका ये मतलब नहीं कि आप अपने साथ अपने पति, पत्नी या पार्टनर को लेकर आ जाएं. अगर आप किसी को पार्टी में लाना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप पहले परमिशन ले लें. 

कुछ दूसरों के खाने के लिए भी छोड़ें-  अगर आप ऑफिस पार्टी में जा रहे हैं खाने पर टूट पड़ने की गलती ना करें. आपकी प्लेट में जितना भी खाना रखा है, उसे धीरे-धीरे और चबाकर खाएं. खाना खाते समय आप लोगों से थोड़ी-थोड़ी देर में बात भी करते रहें. ऑफिस पार्टी में जाने से पहले कुछ खाकर जाएं ताकि आप पार्टी में ओवरईटिंग ना कर सकें. 

Advertisement

लिमिट से ज्यादा ना पिएं- यकीन मानिए, ऑफिस पार्टी में कोई भी आपका फिजूल का डांस नहीं देखना चाहता.  तो पार्टी में लिमिट से ज्यादा शराब पीकर लोगों को अपनी असलियत दिखाने की गलती ना करें क्योंकि अगले दिन नशा उतरने के बाद आपको काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है. तो अच्छा रहेगा कि आप लिमिट में ही शराब पिएं और सोबर हालत में रहें. 

ना करें ऑफिस की बातें- माना कि आप ऑफिस की पार्टी में गए हैं लेकिन वहां लोगों को ऑफिस की बातें करके या अपनी परेशानियां बताकर बोर करने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसे में जरूरी है कि ऑफिस की परेशानियां ऑफिस में ही छोड़कर आएं. 

सोबर कपड़े पहनें- हम जानते हैं कि आपकी बॉडी और फिगर बहुत अच्छा है लेकिन कॉर्पोरेट इवेंट में इसे दिखाने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसे में जरूरी है कि आप ऑफिस पार्टी में सोबर कपड़े पहनकर ही आएं. ऐसे कोई कपड़े ना पहनें जिससे आपको uncomfortable महसूस हो.

गॉसिप- ऑफिस पार्टी में ऐसी कोई भी बात ना कहें जिससे आपको आगे परेशानी का सामना करना पड़े. बोलते समय अपने शब्दों का ख्याल रखें. आपको भले ही चीजें याद ना रहें लेकिन लोग चीजों को ना तो भूलते हैं और ना मजे लेने से चूकते हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement