scorecardresearch
 

गर्मी आने से पहले जरूर कर लें ये काम, घर रहेगा ठंडा, मिलेगा सुकून

सर्दियां जाने ही वाली हैं और गर्मियों का सीजन शुरू होने में कुछ ही समय बचा है.भारत की बात करें तो यहां गर्मियों का सीजन काफी चुनौैतीपूर्ण होता है. गर्मियों में लोगों को लू, चिलचिलाती धूप और लगातार बहने वाले पसीने का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आप अपनी से अपने घर को समर्स के लिए तैयार कर सकते हैं, ताकि आप गर्मियों को खुलकर एंजॉय कर सकें.

Advertisement
X
अपने घर को करें गर्मियों के लिए तैयार, अपनाएं ये तरीके, नहीं होगी कोई दिक्कत (Photo Credit: Pixabay)
अपने घर को करें गर्मियों के लिए तैयार, अपनाएं ये तरीके, नहीं होगी कोई दिक्कत (Photo Credit: Pixabay)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भयंकर गर्मियां आने से पहले ही आप अपने घर को रेडी कर लें
  • कुछ काम ऐसे हैं जो आपको गर्मियां आने से पहले कर लेने चाहिए

सर्दियों का मौसम बस खत्म ही होने वाला है. ऐसे में एक बार फिर समय आ गया कि आप गर्मियों की तैयारियां शुरू कर लें. फरवरी के महीने से ही सर्दी का असर कम होने लगता है और हल्की गर्मी लगने लगती है. गर्मियों में मई-जून के महीनों में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस मौसम में ना इंसान घर के अंदर रह पाता है और ना ही बाहर निकल पाता है. ऐसे में जरूरी है कि भयंकर गर्मियां आने से पहले ही आप अपने घर को रेडी कर लें. ताकि आप सुकून से घर पर बैठकर समर्स का आनंद उठा सकें. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको गर्मियां आने से पहले करवा लेना चाहिए. इसमें बहुत सी चीजें शामिल हैं जिससे बाद के लिए आपका काम काफी हल्का हो जाएगा और आपको भयंकर गर्मी का सामना नहीं करना पड़गा. आइए जानते हैं कैसे गर्मियों के लिए घर को करें तैयार- 

एसी-कूलर की कर लें सर्विसिंग- सर्दियां आते ही लोग एसी-कूलर को बंद करके रख देते हैं. ऐसे में अब गर्मियां आने वाली हैं. इसके लिए जरूरी है कि आप अपने एसी की सर्विसिंग और कूलर की सफाई करवा लें. वहीं, अगर आपके घर पर सेंट्रल एसी लगा है तो उसके फिल्टर्स की सफाई करवा लें. फिल्टर के गंदा होने के कारण जब आप इसे चलाते हैं तो सारी धूल-मिट्टी रूम में आती है. सफाई ना होने पर एसी की कूलिंग पर भी इसका असर पड़ता है. साथ ही यह जल्दी ही खराब भी हो जाता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपको गर्मियों में बिना एसी के ना रहना पड़े तो समय पर इसकी साफ-सफाई कर लें. अगर आपके पास विंडो एसी है तो उसमें भी फिल्टर होते हैं, ऐसे में उसके फिल्टर को निकालकर अच्छी तरह से साबुन और पानी से साफ कर लें. इसी तरह, अगर आपकी फ्रिज खराब है तो उसे सही करा लें क्योंकि गर्मियों में इसके बिना खाने-पीने की चीजें जल्दी खराब हो जाएंगी.

Advertisement

समय पर खरीद लें फ्रिज-एसी-कूलर-  अभी गर्मियों का सीजन बस शुरू ही हुआ है. ऐसे में अगर आपके पास एसी-कूलर में से कुछ भी नहीं है, यह समय इनकी खरीदारी के लिए काफी अच्छा है. इस समय कई ऑनलाइन साइट्स पर फ्रिज-एसी-कूलर पर भारी ऑफर और छूट मिल रही है. गर्मियों के मौसम में मांग बढ़ने के कारण इनका रेट भी काफी महंगा हो जाता है. तो यह समय आपके लिए इन चीजों की खरीदारी करने के लिए परफेक्ट है. वरना गर्मियों के मौसम में आपको काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. 

एग्ज़ॉस्ट फैन का करें इस्तेमाल- सर्दियों के मौसम में एग्ज़ॉस्ट फैन की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन गर्मियों में यह बहुत काम आता है. एग्ज़ॉस्ट फैन का इस्तेमाल किचन और बाथरूम में किया जाता है. जिससे कमरे की गर्म  और नमी वाली हवा बाहर निकलती है और घर ठंडा रहता है. ऐसे में गर्मियां आने से पहले एग्ज़ॉस्ट फैन की सफाई का काम भी कर लें. ताकि बाद में आपको दिक्कत ना हो. 

क्रॉस वेंटिलेशन- गर्मियों के दिनों में क्रॉस वेंटिलेशन होना बेहद जरूरी होता है क्योंकि तेज धूप के चलते घर पूरी तरह से तपने लगता है. ऐसे में खिड़कियां और दरवाजे खुले रखने से घर के अंदर की गर्म हवा बाहर निकलती है और कमरे का तापमान थोड़ा कम रहता है. इसके लिए जरूरी है कि आप गर्मियों के दौरान सुबह के समय और शाम के समय में ही खिड़कियां खोलें, क्योंकि उस समय पर लू नहीं चलती है. ऐसे में गर्मियां आने से पहले अगर आपकी खिड़कियों में कोई दिक्कत आ रही है तो उसे ठीक कर लें. 

Advertisement

घर पर लगाएं इस तरह के पर्दे- सर्दियों के मौसम में लोग मोटे पर्दे लगाते हैं, ऐसे में गर्मियां आने से पहले इन्हें हटा दें और हल्के पर्दे लगाएं. इस दौरान आप बांस के पर्दे भी लगा सकते हैं.  इससे बाहर की हवा आसानी से घर के अंदर आ पाती है. ये पर्दे धूप को घर के अंदर आने से रोकते हैं. ऐसे में बालकनी या खिड़कियों में इन पर्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

घर के अंदर रखें इंडोर प्लांट- गर्मियों के मौसम में भारी गर्मी के कारण हरे-भरे पौधों को देखना आपके मन और दिमाग को शांत करता है. इंडोर प्लांट्स लगाने से घर की हवा शुद्ध होती है और गर्मी का एहसास भी कम होता है. खिड़की के आस-पास इंडोर प्लांट्स को रखने से घर का टेंपरेचर कम होता है और ठंडक का एहसास होता है. ऐसे में अपने आसपास के माली से कुछ इंडोर प्लांट्स खरीद लें. ताकि आपकी गर्मियां ठंडक भरी बीतें. 

इस तरह का करें पेंट-  गर्मियों में घर की छत पर सफेद रंग का पेंट करने से गर्मी के प्रभाव को कम किया जा सकता है. साथ ही आप चाहें तो ड्रॉइंग रूम में ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आप काफी लाइव महसूस करते हैं. इसके अलावा कमरों में ऑयल बेस्ड पेंट का इस्तेमाल करने से बचें यह महंगे होने के साथ ही कमरे के तापमान को भी बढ़ा देते हैं. ऐसे में वाटर बेस्ट पेंट्स का इस्तेमाल  करें.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement