scorecardresearch
 

90 डिग्री मुड़ी थी पाकिस्तानी बच्ची की गर्दन, 13 साल बाद ऐसे बदल गई लाइफ

पाकिस्तान की एक लड़की की गर्दन 90 डिग्री तक मुड़ी हुई थी. वह पैदा तो सामान्य बच्चों की तरह हुई थी, लेकिन उसके साथ ऐसा हादसा हुआ, जिसके बाद से उसे इसी हालत में जिंदगी भर रहना पड़ता. लेकिन कुछ समय पहले उसकी गर्दन की सफलतापूर्वक सर्जरी हुई है, जिससे उसकी जिंदगी बदल गई है.

Advertisement
X
(Image credit: Instagram/afsheengul786)
(Image credit: Instagram/afsheengul786)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 8 साल की उम्र में हुआ था हादसा
  • 13 साल से सह रही है दर्द
  • सर्जरी से बदल गई लाइफ

अगर कोई रात में बिना तकिया या ऊंचा तकिया लगाए सो जाता है तो अगले दिन सुबह उसकी गर्दन सुबह अकड़ जाती है या गर्दन में दर्द होने लगता है. फिर जब तक गर्दन का दर्द खत्म नहीं हो जाता, तब तक किसी काम में मन नहीं लगता. लेकिन एक पाकिस्तानी लड़की ऐसी भी है, जिसकी गर्दन पिछले करीब 13 साल से 90 डिग्री दाईं ओर मुड़ी हुई थी. अच्छी बात यह है कि इस लड़की को इस समस्या से छुटकारा मिल गया है क्योंकि ऑपरेशन से उसकी गर्दन को सीधा कर दिया गया है. 

ये था गर्दन मुड़ने का कारण 

पाकिस्तान की इस बच्ची का नाम अफशीन गुल (Afsheen Gul) है. बचपन में अफशीन के साथ एक हादसा हो गया था, जिसके कारण उसे सालों से इस दर्द का सामना करना पढ़ रहा था. वह पैदा तो सामान्य बच्चों की तरह ही हुई थी, लेकिन एक्सीडेंट के कारण उनकी ऐसी हालत हो गई थी. दरअसल, जब अफशीन 8 महीने की थी, तब खेलते समय वह गिर गई थी, तभी उसकी गर्दन मुड़ गई थी.   

सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से और बढ़ी समस्या

अफशीन के घर वालों ने हादसे के बाद सोचा था कि उनकी बेटी की गर्दन अपने आप सही हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनकी बेटी को सेरेब्रल पाल्सी की भी शिकायत थी. सेरेब्रल पाल्सी वही बीमारी है, जिसके कॉम्प्लिकेशन की वजह से कुछ समय पहले माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला के बेटे जैन नडेला का निधन हुआ था. 

Advertisement

सेरेब्रल पाल्सी के कारण ये समस्या अधिक बढ़ गई थी. फिर कुछ समय बाद एक न्यूज पेपर ने अफशीन के बारे में विस्तार से आर्टिकल पब्लिश किया, उसके बाद लोगों का ध्यान अफशीन की ओर गया. इसके बाद GoFundMe से लगभग 25 लाख रुपये जुटाए गए और उसके बाद डॉक्टर्स की टीम ने अफशीन का ऑपरेशन किया.  

अफशीन का भाई डॉक्टर से मिला

अफसीन के भाई भाई याकूब ने एक डॉक्युमेंट्री देखने के बाद डॉ. राजगोपालन कृष्णा, जो भारत लौटने से पहले 15 साल तक नेशनल हेल्थ सर्विस में काम कर चुके थे, उनसे संपर्क किया था. डॉक्टर ने ऐसे ही एक लड़के का ऑपरेशन किया था, जिस बारे में उस डॉक्युमेंट्री में बताया गया था. अफशीन की सर्जरी सफल हो चुकी है, लेकिन अभी भी उसे सपोर्ट पर रहना होगा. लेकिन वह आगे की लाइफ अच्छे से जी सकती है, क्योंकि गर्दन सीधी हो चुकी है. 

सेरेब्रल पाल्सी क्या है (What is cerebral palsy)

सेरेब्रल पाल्सी मांसपेशियों से जुड़ी एक बीमारी है जो मस्तिष्क में किसी विकार के कारण होती है. इसमें मस्तिष्क और मांसपेशियों से जुड़े विकार सामने आने लगते हैं. ये जन्म से पहले, जन्म के दौरान या जन्म के तुरंत बाद हो सकती है. इस बीमारी से बच्चों में कोऑर्डिनेशन की खराबी, कमजोर मांसपेशियां, कंपकंपी, संवेदना, दृष्टि, सुनने और बोलने में समस्या हो सकती है. अक्सर, सेरेब्रल पाल्सी वाले बच्चे अपनी उम्र के अन्य बच्चों की तरह जल्दी लुढ़कते, बैठते, रेंगते या चलते नहीं हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement