scorecardresearch
 

Kitchen Cleaning Hacks: दिवाली से पहले किचन की सफाई में ये ट्रिक्स आएंगी बहुत काम, बचेगा टाइम

Kitchen cleaning hacks for Diwali: दिवाली आने से पहले हर कोई घर की सफाई में जुट जाता है. दिवाली में घर के कोने-कोने की सफाई की जाती है लेकिन सबसे ज्यादा समय किचन की सफाई में लगता है. खाना बनाने से लेकर बर्तन तक किचन का इस्तेमाल पूरे दिन होता रहता है ऐसे में इसकी सफाई करने में काफी मुश्किल आती है. हम यहां आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं (Best Kitchen Cleaning Hacks) जिससे बहुत कम समय में अपने किचन को चमका सकते हैं.

Advertisement
X
स्मार्ट तरीके से किचन की सफाई करने से समय की काफी बचत होती है
स्मार्ट तरीके से किचन की सफाई करने से समय की काफी बचत होती है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • झटपट चमकाएं किचन
  • काम के हैं ये ट्रिक्स
  • होगी समय की बचत

Kitchen Cleaning Hacks: दिवाली आने से पहले हर कोई घर की सफाई में जुट जाता है. दिवाली में घर के कोने-कोने की सफाई की जाती है लेकिन सबसे ज्यादा समय किचन की सफाई में लगता है. खाना बनाने से लेकर बर्तन तक किचन का इस्तेमाल पूरे दिन होता रहता है. ऐसे में इसकी सफाई करने में काफी मुश्किल आती है. हम यहां आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं (Best Kitchen Cleaning Hacks) जिससे बहुत कम समय में अपने किचन को चमका सकते हैं.

सिंक और कूड़ा रखने वाली जगह से बदबू हटाएं- आमतौर पर किचन के डस्टबिन में खाने-पीने की बची चीजें, छिलके जैसी गंदगी डाली जाती है जिसकी वजह से इस जगह से बदबू आती रहती है. वहीं, किचन के सिंक में गंदे बर्तन रखे जाते हैं और इससे भी बदबू आती है. दिवाली से पहले सिंक और किचन को इस हिस्से को अच्छी सी खुशबू से महकाएं. इसके लिए लेमन आइस क्यूब्स एक अच्छा तरीका है. आइस क्यूब ट्रे में नींबू का एक टुकड़ा, सेंधा नमक और पानी डालें. जम जाने के बाद इस क्यूब्स को किचन के सिंक और नाली में डाल दें. बर्फ और सेंधा नमक ब्लेड पर जमी गंदगी साफ करता है जबकि नींबू सिंक की महक को ताजा रखने में मदद करता है.

सोते समय ओवन साफ करें- ओवन को तुरंत साफ करने से अच्छा है कि उसे थोड़ा समय देकर साफ करें. इससे इस पर जमी गंदगी आसानी से निकल जाती है. एक स्प्रे बोतल में 1/3 कप पानी, 1/3 कप व्हाइट विनेगर और 1/2 कप बेकिंग सोडा का घोल बना लें. जब ओवन ठंडा हो तो पूरे ओवन में इस घोल को स्प्रे कर दें और इसे रात भर के लिए छोड़ दें. अगले दिन सुबह उठकर ओवन को साबुन के पानी से साफ कर लें और एक सूखे कपड़े से पोंछ लें. आपके ओवन से अच्छी खुशबू आएगी और ये चमक उठेगा.

Advertisement

ओवन रैक को धोएं- डिटर्जेंट का इस्तेमाल सिर्फ कपड़े धोने में नहीं किया जाता है. इससे आप अपने ओवन रैक को बिना स्क्रब किए भी चमका सकते हैं. एक टब में वॉशिंग पाउडर डालकर घोल बना लें और इसमें ओवन के रैक को डुबो दें. चार घंटे के बाद निकालकर इसे साफ पानी से धो लें.

किचन के कैबिनेट की सफाई- किचन के कैबिनेट पर अक्सर दाग-धब्बे और चिकनाई जम जाती है. इसे आप एक नेचुरल क्लीनर से साफ कर सकते हैं. इससे आपका किचन महक उठेगा और कैबिनेट में चमक आ जाएगी. इसे बनाने के लिए एक बोतल में 1 ढक्कन नींबू का तेल और 1 ढक्कन व्हाइट विनेगर लें. अब इस स्प्रे को कपड़े पर लेकर इससे किचन की अलमारियां, दरवाजे  और बेसबोर्ड साफ करें. किचन की झटपट सफाई के लिए आप वैक्यूम ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

रेंज हुड को तेल से साफ करें- किचन में सबसे ज्यादा गंदगी चिमनी पर होती है और इसके रेंज हुड को साफ करना आसान काम नहीं है. धूल के साथ-साथ खाने से निकलने वाले तेल के छींटे या भाप इस पर जाकर चिपक जाती है. इसकी सतह पर जमी जिद्दी गंदगी को निकालना बहुत कठिन काम है लेकिन इस काम को आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए वेजिटेबल ऑयल का इस्तेमाल करें. बस एक कपड़े या पेपर टॉवल में इसकी कुछ बूंदें डालें और सतह को नीचे से पोंछें, जमी हुई मैल बाहर निकल जाएगी.

Advertisement

रेंज हुड फिल्टर की सफाई- चिमनी के फिल्टर पर भी बहुत सारी चिकनाई जम जाती है. इसे साफ करने के लिए एक बड़े बर्तन में पानी उबाल लें और उसमें 1/2 कप बेकिंग सोडा मिलाएं. इसके बाद, फिल्टर को बर्तन में पूरी तरह डुबो दें. अगर पूरा फिल्टर एक साथ पानी में नहीं डूब पाता है तो इसे एक तरफ से साफ के बाद, पलट दें और दूसरी तरफ थोड़ी देर भीगे रहने दें. ध्यान रखें कि इसकी सफाई करते समय हाथों में ग्लव्स जरूर पहनें.

सिंक के डिस्पोजल गार्ड को टूथब्रश से स्क्रब करें- अक्सर सिंक के डिस्पोजल गार्ड में खाने की गंदगी फंस जाती है. अपने टूथ ब्रश को एक एंटी-ग्रीज़ घोल में भिगोए और फ्लैप को अंदर और बाहर से स्क्रब करें. टूथब्रश को गार्ड के चारों ओर घुमाएं. इससे इसके बीच में फंसी सारी गंदगी आसानी से बाहर आ जाएगी.

 

 

Advertisement
Advertisement