scorecardresearch
 

हेयर ग्रोथ के लिए लगा रहे हैं रोजमेरी का तेल तो ना करें ये गलतियां, वरना झड़ने लगेंगे बाल

पिछले कुछ समय से बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए रोजमैरी का तेल काफी पॉपुलर हो रहा है. इसमें कोई शक नहीं है कि यह हेयर ग्रोथ में मदद कर सकता है. लेकिन इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं. वास्तव में अगर इसे सही तरीके से नहीं लगाया जाता है तो यह बालों की ग्रोथ की जगह उनके झड़ने का कारण बन सकता है. 

Advertisement
X
Rosemarry oil side effects
Rosemarry oil side effects

जब बालों के स्वास्थ्य की बात आती है तो नारियल का तेल, प्याज के तेल और बादाम का तेलों की चर्चा खूब होती है. लेकिन अगर आप बालों के झड़ने का तरीका खोज रहे हैं तो कई लोग आपको रोजमेरी का तेल इस्तेमाल करने की सलाह देंगे. आपको बता दें कि यह केवल सोशल मीडिया ट्रेंड नहीं है बल्कि कई रिसर्च में साबित हुआ है रोजमैरिनस ऑफिसिनैलिस पौधों से प्राप्त रोजमेरी का तेल बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है. हालांकि इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं. वास्तव में अगर इसे सही तरीके से नहीं लगाया जाता है तो यह बालों की ग्रोथ की जगह उनके झड़ने का कारण बन सकता है. 

1. बिना डाइलूट किए इसे लगाना है खतरनाक
रोजमेरी के तेल को किसी कैरियर ऑयल जैसे नारियल या सरसों के तेल के बिना सीधे स्कैल्प पर लगाने से आपकी सिर की त्वचा पर जलन हो सकती है. विशेषज्ञ कहते हैं कि इससे स्किन पर रेडनेस आ सकती है, खुजली हो सकती है और स्कैल्प में सूजन हो सकती है. क्षतिग्रस्त स्कैल्प बालों के रोम छिद्रों को कमजोर कर सकता है जिससे बाल झड़ने लगते हैं.

2. अधिक उपयोग और तेल का जमाव
इस तेल को बार-बार इस्तेमाल करने से बचें. इसे रोजाना या अत्यधिक मात्रा में लगाने से स्कैल्प पर तेल और सीबम जम सकता है. इससे बालों के रोम छिद्र बंद हो सकते हैं और प्राकृतिक तेल का उत्पादन रुक सकता है. इससे या तो स्कैल्प रूखी हो जाएगी या फिर अत्यधिक चिकनी हो सकती है जो दोनों ही बालों को कमजोर करने और बालों के झड़ने में योगदान कर सकते हैं.

Advertisement

3. एलर्जी

किसी प्रकार की एलर्जी से जूझ रहे लोगों को इस तेल को लगाने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. एलर्जी में इस तेल को लगाने से आपको सिर में बार-बार खुजली हो सकती है. स्कैल्प को बार-बार खुजलाने से आपके बालों के रोम क्षतिग्रस्त हो सकते हैं. यह प्राकृतिक तौर पर होने वाले बालों के विकास में बाधा डाल सकता है और बालों के झड़ने का कारण बन सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement