scorecardresearch
 

How To Purify Water Without RO System: बिना RO के पानी को कैसे कर सकते हैं शुद्ध? ये 5 आसान तरीके

How To Purify Water Without RO System: ऐसे बहुत से लोग हैं, जो अपने घरों में आरओ सिस्टम नहीं लगवा पाते हैं. पर इसका मतलब यह नहीं है कि वह टॉक्सिंस से भरा पानी पिएं. पानी को साफ करने और पीने के लिए सुरक्षित बनाने के और भी कई तरीके हैं.

Advertisement
X
Representational Image (Photo: Pexels)
Representational Image (Photo: Pexels)

How To Purify Water Without RO System: पुरानी कहावत है कि इंसान खाने के बिना जी सकता है, लेकिन पानी के बिना नहीं. पानी पीना जितना जरूरी है उससे ज्यादा जरूरी साफ पानी पीना होता है. डॉक्टर्स पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह देते हैं. अगर आपकी बॉडी हाइड्रेट रहती है तो यह आपको बहुत सी बीमारियों से दूर रखता है. हालांकि, अच्छे स्वास्थ्य के लिए केवल पानी ही नहीं साफ पानी पीना जरूरी है.

पानी को साफ करने या कहें पीने लायक बनाने के लिए ज्यादातर सभी के घरों में रिवर्स ऑस्मोसिस (आरओ) सिस्टम लगे हुए हैं, जो टॉक्सिंस को निकालने के लिए प्रभावी है. हालांकि, ऐसे बहुत से लोग हैं, जो अपने घरों में आरओ सिस्टम नहीं लगवा पाते हैं. पर इसका मतलब यह नहीं है कि वह टॉक्सिंस से भरा पानी पिएं. पानी को साफ करने और पीने के लिए सुरक्षित बनाने के और भी कई तरीके हैं. क्या? तो चलिए आपको बताते हैं पानी को साफ करने के 5 तरीके.

1. उबालना
उबालना, पानी को शुद्ध करने का सबसे पुराना और सबसे आसान तरीकों में से एक है. यह पानी में मौजूद बैक्टीरिया, वायरस और पैरासाइट्स को मारता है. पानी उबालने से ज्यादातर सभी छोटे-छोटे जीव निकल जाते हैं, लेकिन यह भारी धातु या केमिकल्स जैसी इंप्योरिटीज को खत्म नहीं करता है. हालांकि, इमरजेंसी के दौरान पानी उबालकर पीने के लिए सेफ बनाया जा सकता है. उबालकर साफ करने के लिए पानी को कम से कम 5-10 मिनट तक उबालें और ठंडा होने दें. पानी ठंडा होने के बाद उसे एक साफ और ढंके हुए कंटेनर में स्टोर करें.

2. सैरेमिक या चारकोल फिल्टर का इस्तेमाल
अगर आपके पास आरओ सिस्टम नहीं है, तो सैरेमिक या एक्टिव चारकोल एलिमेंट की मदद से आप पानी को फिल्टर कर सकते हैं. सैरेमिक फिल्टर में छोटे-छोटे छेद होते हैं, जो बैक्टीरिया और सेडिमेंट्स को रोकते हैं. चारकोल फिल्टर क्लोरीन, पेस्टिसाइड्स और ऑर्गेनिक कंपाउंड को अब्सॉर्ब करते हैं, जिससे पानी के स्वाद और स्मेल में सुधार होता है.

3. सोलर डिसइंफेक्शन (एसओडीआईएस)
सोलर डिसइंफेक्शन, एक आसान और कॉस्ट इफेक्टिव तरीका है जो बैक्टीरिया और वायरस को मारने के लिए सूरज से निकलने वाली यूवी किरणों का इस्तेमाल करता है. यह विशेष रूप से गांव या  डिजास्टर-स्ट्रक एरिया में इस्तेमाल किया जाता है.

एक ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक या कांच की बोतल में साफ पानी भरें. फिर इस बोतल को कम से कम 6 घंटे के लिए सूरज की धूप में रखें. इसे इस तरह रखें कि सूरज की किरणें सीधी इस पानी पर पड़ें. यूवी किरणें हानिकारक माइक्रो ऑर्गेनाइज्म को बेअसर कर देंगी, जिससे पानी पीने के लिए सुरक्षित हो जाएगा.

4. क्लोरिनेशन
पानी में क्लोरीन या ब्लीच मिलाना हानिकारक माइक्रोब्स को डिसइनफेक्ट करने और मारने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका है. इसका इस्तेमाल आमतौर पर नगर निगम द्वारा पानी को ट्रीट करने में किया जाता है और इमरजेंसी में  इसे घर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

1 लीटर पानी में हाउसहोल्ड बिना किसी खुशबू वाले ब्लीच की 2-4 बूंदें मिलाएं और फिर उसे अच्छे से मिलाएं. जब ब्लीच पानी में बैठ जाए उसके बाद पानी पीने के लिए तैयार है.

5. डिस्टिलेशन
डिस्टिलेशन पानी को साफ करने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है क्योंकि यह बैक्टीरिया, वायरस, हैवी मेटल्स और नमक के साथ-साथ लगभग सभी कॉनटैमिनेशंस को हटा देता है.

पानी उबालें और भाप को एक अलग कंटेनर में इकट्ठा करें. भाप, कंडेंस होकर वापस पानी बन  जाती है और ज्यादातर इंप्योरिटीज को पीछे छोड़ देती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement