scorecardresearch
 

Chain Earrings Design: शादियों में अपने लुक को बनाना चाहते हैं शाही, इस सेलेब इंस्पायर्ड चेन इयररिंग्स के साथ करें आउटफिट को पेयर

Chain Earrings Design: 80 और 90 के दशक में राज करने वाले हेयर चेन इयररिंग्स फैशन इंडस्ट्री में जोरदार वापसी कर रहे हैं. पिछले कुछ समय में कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐसी हैं, जो लहंगों से लेकर साड़ियों तक पर इन इयररिंग्स को कैरी कर ट्रेंड में ला चुकी हैं.

Advertisement
X
चेन इयररिंग्स डिजाइन
चेन इयररिंग्स डिजाइन

शादियों का सीजन आने वाला है और सभी के घरों में किसी ना किसी की शादी जरूर होती है, जिसमें लड़कियां सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं. अगर आप भी उन्हीं में से हैं, जिनके दोस्त या रिश्तेदार की शादी है तो आप अपने लुक को शाही बनाने के लिए खास तरह के इयjरिंग्स कैरी कर सकती हैं. इन इयररिंग्स का नाम हेयर चेन इयररिंग्स है, जो आपके लुक को एलिवेट करने के साथ ही आपकी सबसे अलग दिखने में मदद कर सकते हैं.      

80 और 90 के दशक में राज करने वाले हेयर चेन इयररिंग्स फैशन इंडस्ट्री में जोरदार वापसी कर रहे हैं. पिछले कुछ समय में कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐसी हैं, जो लहंगों से लेकर साड़ियों तक पर इन इयररिंग्स को कैरी कर ट्रेंड में ला चुकी हैं. ये इयररिंग्स उनके लुक में रॉयल टच जोड़ते हैं. चलिए आज हम आपको कुछ एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जो आपको खूबसूरत टच दे सकते हैं.

कियारा आडवाणी  
बॉलीवुड की पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक कियारा आडवाणी भी हेयर चेन इयररिंग्स के ट्रेंड को स्टाइलिश अंदाज में फ्लॉन्ट किया था. एक्ट्रेस ने पर्पल कलर के लहंगे के साथ गोल्ड और मोतियों के डिजाइन वाले चेन इयररिंग्स को स्टाइल किया था, जो उनके लुक में जान डालने का काम कर रहे थे. कियारा के लहंगे की बात करें तो उन्होंने पर्पल कलर की स्कर्ट के साथ पिंक ब्लाउज पहना, जो उनके लुक को कंट्रास्ट टच दे रहा था. आप अगर ऐसा लहंगा पहनने वाली हैं तो आप भी कियारा जैसे इयररिंग्स पहन सकती हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)



जाह्नवी कपूर
लाल साड़ी में जाह्नवी कपूर का देसी लुक सबके बीच अभी भी चर्चा का विषय है. इस लुक में जाह्नवी को देखकर लोगों को फिल्म 'देवदास' की याद आई थी. जाह्नवी ने एनटीक डाबका डिजाइन से सजी लाल साड़ी पहनी थी, जिसमें उनकी खूबसूरती निखरकर आ रही थी. इसे उन्होंने हरे ब्लाउज के साथ पेयर किया गया था. उन्होंने इस साड़ी लुक को कंप्लीट करने के लिए लाल और हरे रत्नों से सजा चोकर और मैचिंग हेयर चेन इयररिंग्स पहने थे. यह उनके लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना रहे थे.



सोनम कपूर
सोनम कपूर को बॉलीवुड का स्टाइल आइकन माना जाता है.  वह हमेशा अपने सभी लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करके उनमें स्टेटमेंट टच लाने की कोशिश करती हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने लाल रंग का लहंगा पहना था, जिसमें उनकी खूबसूरत तस्वीरें वायरल हुई थीं. यूं तो सोनम का यह लहंगा बिल्कुल प्लेन था, लेकिन इसे उन्होंने भारी जूलरी के साथ पेयर किया था. उनकी जूलरी में डायमंड शेप्ड हेयर चेन इयररिंग्स भी शामिल थे, जो उनके बालों में अटैच किए गए थे. उनके लुक को ग्लैमरस बनाने का काम उनका डोरियों वाला बैकलेस ब्लाउज कर रहा था.

Advertisement



राधिका मर्चेंट
अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट पिछले साल से अपने स्टाइल, फैशन और लुक्स के लिए लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने अपनी शादी में एक से बढ़कर एक आउटफिट्स और जूलरी पहनी थी, जिनमें वह किसी देसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं. इन्हीं में से एक उनका मेहंदी लुक था, जिसमें उन्होंने बंजारा स्टाइल मल्टीकलर लहंगा पहना था. उन्होंने अपने खूबसूरत लहंगे को शानदार जूलरी के साथ पेयर किया था. इनमें बेहद खूबसूरत हेयर चेन इयररिंग्स भी थे. राधिका ने इन इयररिंग्स को स्टोन्स और पर्ल्स से सजाया गया था, जो उनके लुक को और ज्यादा खूबसूरत बनाने का काम कर रहे थे.
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Meghna Dhall (@meghnadhall)

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement