scorecardresearch
 

Bhumi Pehnekar: स्ट्रैपलेस बर्गंडी ड्रेस में भूमि पेडनेकर का ग्लैमरस लुक, जानए कितनी है कीमत

Bhumi Pehnekar: भूमि पेडनेकर हाल ही में वाइन कलर की स्ट्रैपलेस ड्रेस में पार्टी अटेंड करने पहुंचीं. एक्ट्रेस की यह ड्रेस स्टाइलिश थी, जो उन्हें बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक दे रही थी. 

Advertisement
X
भूमि पेडनेकर का ग्लैमरस लुक
भूमि पेडनेकर का ग्लैमरस लुक

अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इसकी वजह न केवल उनकी एक्टिंग है, बल्कि उनका स्टाइल भी है. वह हमेशा कुछ अलग पहनकर फैंस के सामने आने की कोशिश करती हैं. कुछ समय पहले ऐसा ही देखने को मिला, जब वह वाइन कलर की स्ट्रैपलेस ड्रेस में पार्टी अटेंड करने पहुंचीं. एक्ट्रेस की यह ड्रेस स्टाइलिश थी, जो उन्हें बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक दे रही थी. 

आप भूमि की इस ग्लैमरस लुक को किसी भी पार्टी के लिए बुकमार्क कर सकते हैं. इतना ही नहीं इससे इंस्पिरेशन लेकर अपने लिए ऐसी ड्रेस खरीद भी सकते हैं. चलिए जानते हैं कि भूमि की ड्रेस की कीमत कितनी है.

ऑफ-शोल्डर ड्रेस में बोल्ड लगीं भूमि
भूमि ने बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी की बर्थडे पार्टी के लिए ऑफ-शोल्डर बरगंडी शेड की बॉडी हगिंग आटफिट पहनी थी, जिसकी स्वीटहार्ट नेकलाइन इसे बोल्ड बना रही थी. यह आउटफिट वीगन लेदर फैब्रिक से बनी थी. इस साइड स्लिट आउटफिट  में अपने कर्व्स को पूरी तरह से फ्लॉन्ट कर पा रही हैं.   
 
कितनी है कीमत?
अगर आपको भूमि की यह ड्रेस पसंद आई और आप इसे अपनी वॉर्डरोब में शामिल करना चाहते हैं, तो आपके बता दें ये हाउस ऑफ सीबी ब्रांड की है. आउटफिट की कीमत  £199 यानी लगभग 19,000 रुपये बताई जा रही है. ऐसे में अगर आपके मन को यह ड्रेस भा गई है तो आपको इसके लिए 19 हजार रुपये खर्च करने होंगे. 

Advertisement

जूलरी और बैग के साथ लुक में लगाए चार-चांद
भूमि ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मिनिमल जूलरी कैरी की थी. एक्ट्रेस ने गले में सिल्वर चोक और एक हाथ में सिल्वर ब्रेसलेट पहना था. उन्होंने अपनी जूलरी के साथ मैच करते हुए हाथ में चैनल ब्रांड का सिल्वर बैग लिया हुआ था, जो उनके ग्लैम लुक को कॉमप्लीमेंट कर रहा था. भूमि के लुक में चार चांद लगाने का काम उनका बोल्ड पार्टी मेकअप कर रहा था, जिसे उन्होंने बर्गंडी कलर की लिपस्टिक लगाकर कंप्लीट किया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement