शादी हो या पार्टी , हर महिला इस मौके पर बिल्कुल अलग और खास दिखना चाहती है. अगर आपको भी पार्टी में कुछ हटके दिखना है तो शिमरी मेकअप करें. शिमरी मेकअप आजकल खूब चलन में है. जहां सही तरीके से किया शिमर मेकअप आपके लुक में चार चांद लगा सकता है वहीं शिमर का गलत इस्तेमाल आपके पूरे लुक को खराब भी कर सकता है. आइए जानते हैं शिमर मेकअप करने का सही तरीका.
View this post on Instagram
🌸 @amanbhakriphotography @ekalakhani @akankshagajria @mahesh_notandass
स्किन के हिसाब से चुनें टेक्स्चर
शिमर मेकअप करने समय टेक्स्चर का का खास ख्याल रखें. टेक्स्चर के बिगड़ने से पूरा मेकअप खराब हो जाता है. अगर आपकी स्किन ड्राई है तो लिक्विड शिमर चुनें और उसे अच्छी तरह से स्किन पर ब्लेंड करें. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो पाउडर शिमर चुनें.
मेकअप को सेट करेंView this post on Instagram
शिमर मेकअप में जरूरी होता है कि आप इसे अच्छे से सेट करें. लिक्विड शिमर को आप उंगली से अच्छी तरह से ब्लेंड कर सकती हैं. पाउडर शिमर को सेट करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें.
View this post on Instagram
एक्स्ट्रा शिमर निकालें
चेहरे पर से एक्स्ट्रा शिमर निकालने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें. अगर आपके चेहरे पर मुहांसे या झुर्रियां हों तो शिमर मेकअप करने से परहेज करें.
View this post on Instagram
Glam time.. ✨ #selfie #inbetweenshots #thewhitetiger 💄 @uday104 Hair @susanemmanuelhairstylist
लुक को करें हाइलाइट
शिमर मेकअप से अपनी आंखों को अच्छे से उभारें. ब्रो बोन, चीकबोन्स, माथे, नाक और चिन पर शिमर लगाकर हाइलाइट करें. इससे आपका पूरा लुक अच्छा दिखेगा.
View this post on Instagram
AdvertisementSuit up, cuz today is gonna be legendary 💛 #PatiPatniAurWoh is out now!!! (Link in bio)