scorecardresearch
 

Matar Mushroom: विटामिन D की कमी होगी पूरी, इस रेसिपी से जानें रेस्तरां स्टाइल मटर मशरूम बनाने का तरीका

Mushroom Matar Masala: मटर मशरूम की सब्जी खाने में बहुत टेस्टी लगती है. खासकर ढाबे या रेस्तरां में लोग इस सब्जी को खूब चाव से खाते हैं. अगर आप वही स्वाद अपने घर पर लाना चाहते हैं तो ये रेसिपी आपके काम की है. आइए तैयार करते हैं मटर मशरूम की बेहतरीन सब्जी.

Advertisement
X
Matar Mushroom Recipe in Hindi
Matar Mushroom Recipe in Hindi

Matar Mushroom recipe: क्या आप जानते हैं विटामिन D बहुत कम ही सब्जियों में पाया जाता है, जिसमें से एक है मशरूम. कम कैलोरी होने के कारण डाइटिंग कर रहे लोग इसे अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं. जो लोग ओवर ईटिंग करते हैं उन्हें मशरूम खाने की सलाह दी जाती है क्योंकि इसके सेवन से पेट भरा रहता है जिससे भूख कम लगती है.

Matar Mushroom Ingredients: सामग्री 

  • 200 ग्राम मशरूम
  • 2 बडे़ टमाटर
  • 1 मध्‍यम आकार का प्‍याज, कटा हुआ
  • 2 हरी मिर्च, कटी हुई
  • आधा छोटा चम्‍मच अदरक लहसुन पेस्‍ट
  • 2 छोटा चम्‍मच मक्खन या तेल
  • एक चौथाई छोटा चम्‍मच जीरा
  • एक चौथाई छोटा चम्‍मच अजवाइन
  • आधा छोटा चम्‍मच हरी धनिया पाउडर
  • 1 छोटा चम्‍मच कश्‍मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चम्‍मच पाव भाजी मसाला
  • 1/2 कप पानी
  • 1/4 छोटा चम्‍मच कसूरी मेथी
  • 1/4 कप धनियापत्ती
  • नमक स्‍वाद अनुसार

Matar Masala Mushroom: मटर मसाला मशरूम सब्जी बनाने की विधि:

  • तेज आंच पर एक मध्यम आकार का तवा गर्म होने के लिए रखें. जब तवा गरम हो जाए तब आंच धीमी कर दें.
  • इसके बाद तवे पर 2 बड़े चम्मच मक्खन डालें फिर अजवाइन और जीरा डालकर तड़काएं. 
  • अब इसमें कटी हुई प्‍याज डालकर मध्‍यम आंच पर गुलाबी होने तक पकाएं.
  • फिर इसमें अदरक लहसुन पेस्‍ट डाल कर पकाएं. जब इसमें से कच्‍चेपन की खुशबू चली जाए, तब टमाटर काट कर डालें. 
  • आंच धीमी करके तवे को किसी प्लेट या थाली से ढक दें.
  • जब टमाटर अच्‍छी तरह गल जाए और मसाला भुन जाए, तब टमाटर को अच्‍छी तहर से किसी चीज से मसल लें.
  • अब इसमें कटी हुई शिमला मिर्च डालकर मिक्‍स करें. ऊपर से धनिया पाउडर, कशमीरी लाल मिर्च पाउडर, हल्‍दी और 1 चम्‍मच पाव भाजी मसाला, गरम मसाला तथा अमचूर पाउडर मिलाएं. 
  • इस मसाले को अच्‍छी तरह से मिक्स कर पकाएं.
  • इसके बाद इसमें कटे हुए मशरूम मिलाएं और 2-3 मिनट पकाने के बाद नमक छिड़क कर मिक्‍स कर दें.
  • अब इसमें आधा कप पानी मिला कर तवे को ढक दें. 
  • मशरूम को पकने में 10 मिनट लगेंगे, लेकिन आपको इसे बार-बार चेक करते रहना होगा.
  • जब मशरूम सूख जाए तब ऊपर से धनियापत्ती और कसूरी मेथी मिलाकर मिक्‍स करके सर्व करें.

 

Advertisement
Advertisement