scorecardresearch
 

Chatpati Chaat Recipe: भरपूर प्रोटीन के लिए घर पर यूं बनाकर खाएं मार्केट स्टाइल चना चाट

Chatpati Chaat: स्नैक्स में कुछ हेल्दी और चटपटा खाना चाहते हैं तो काले चने की चाट से बढ़िया और क्या होगा. जानिए कम समय में बढ़िया टेस्टी चने की चाट कैसे बनाई जाती है.

Advertisement
X
Market Style Chana Chaat
Market Style Chana Chaat

Chana Chaat: अचानक अगर कुछ चटपटा खाने का मन करें तो जल्दी से यह चना चाट बनाकर खाई जा सकती है. इस स्वादिष्ट चाट में आपको हाई प्रोटीन मिलेगा. आप इसे इवनिंग स्नैक्स के तौर पर खा सकते हैं.

Chana Chaat Ingredients: सामग्री

  • काले चने 2 कटोरी
  • आलू 2
  • चुटकीभर हींग
  • बारीक कटी हरी मिर्च 2
  • धनिया पाउडर एक चौथाई छोटा चम्मच
  • चाट मसाला आधा छोटा चम्मच
  • जीरा पाउडर एक छोटी चम्मच
  • अमचूर एक छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर एक चौथाई छोटा चम्मच
  • स्वादानुसार काला नमक
  • बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • बारीक कटी हुई 2 प्याज 
  • बारीक कटे हुए 2 टमाटर
  • बारीक सेव
  • दही एक कटोरी
  • अनार के दाने आधी कटोरी
  • हरी चटनी
  • तेल बड़ा चम्मच
  • मेथी एक चम्मच
  • अजवाइन चुटकीभर जीरा चुटकीभर
  • एक नींबू

How To Make Chana Chaat: चना चाट बनाने की विधि:

  • आलू को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
  • इसके बाद चने को 2 गिलास पानी में डालकर 5-6 घंटे के लिए भिगोकर रख दें. अगर चने भिगोना नहीं चाहते हैं तो प्रेशर कुकर में 3 गिलास पानी के साथ चने और थोड़ा-सा पानी डालकर 8-10 सीटी लगा लें.
  • कुकर का प्रेशर खत्म होने के बाद चने का पानी छान लें.
  • मीडियम आंच में कड़ाही में तेल डालकर गर्म होने के लिए रखें.
  • तेल गर्म होने पर मेथी डालें. मेथी लाल होने पर आलू डालें और ढककर पकाएं ताकि आलू अच्छे से पक जाए.
  • जब आलू बढ़िया तरीके पक जाए तो जीरा, अजवाइन, धनिया पाउडर, लाल मिर्च, अमचूर और हीं डालकर अच्छी तरह मिला लें.
  • अब कड़ाही में उबले चने, नमक डालकर 10 से 12 मिनट तक और पकाएं.
  • आंच बंद करके चने को 10 मिनट तक ठंडा होने दें.
  • इसके बाद चने को एक बड़े बाउल या कटोरे में निकाल लें.
  • चने पर सबसे पहले दही, चाट मसाला, हरी चटनी, प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, सेव, धनियापत्ती और अनार के दाने डालकर अच्छी तरह मिला लें.
  • चाट पर बढ़िया से नींबू का रस डाल लें.
  • काले चने की चटपटी चाट तैयार है. ब्रेकफास्ट में चाय के साथ इसका लुत्फ लें.

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement