scorecardresearch
 

Breakfast Special, Bread Roll Recipe: नाश्ते में बनाएं ब्रेड रोल, बच्चे-बड़े सभी को आएंगे पसंद

Bread Roll Recipe: नाश्ते में आप ब्रेड से एक नहीं बल्कि कई सारी चीजें बना सकते हैं जिनमें से एक है ब्रेड रोल्स. ये खाने में बहुत ही लाजवाब लगते हैं. तो लीजिए जानते हैं ब्रेड रोल बनाने की रेसिपी.

Advertisement
X
Bread Roll Recipe
Bread Roll Recipe

Bread Roll Recipe: नाश्ते में ब्रेड रोल बनाना बहुत ही आसान है. इसमें आलू के साथ कई चीजों को मिक्स कर स्ट्फिंग बनाई जाती है और ब्रेड में भरकर इसे रोल किया जाता है. ब्रेड रोल्स का जायका (Taste) बच्चे और बड़े सभी को पसंद आएगा. अच्छी बात ये है कि इसे बनाना भी कोई भारी काम नहीं है. तो लीजिए पेश है ब्रेड रोल की रेसिपी.

ब्रेड रोल बनाने की सामग्री:
3 ब्रेड स्लाइस
2-3 आलू (उबले हुए)
1 प्याज (बारीक कटी हुई)
3-4 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
1 छोटा टुकड़ा अदरक का (बारीक कटी हुई)
1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच गरम मसाला
1 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
नमक स्वादानुसार
तेल तलने के लिए
पानी जरूरत के अनुसार


ब्रेड रोल बनाने की विधि:
- ब्रेड रोल बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में आलू को प्याज, हरी मिर्च और अदरक के साथ अच्छे से मैश कर लें.
- आलू में अब लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, अमचूर पाउडर और नमक मिलाएं और दोबारा अच्छे से मैश करें.
- ब्रेड के भी किनारे निकालकर इन्हें अलग रख दें.
- मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल गर्म करने के लिए रखें.
- जितनी देर में तेल गर्म हो रहा है उतनी ही देर में रोल्स तैयार कर लें.
- रोल बनाने के लिए ब्रेड की स्लाइस को बस एक सेकेंड के लिए पानी में डूबोकर निकाल लें.
- पानी से निकालते ही स्लाइस को हथेलियों के बीच रखकर अच्छे से निचोड़े और पूरा पानी निकाल दें.    
- अब ब्रेड पर आलू का मिश्रण रखकर इसे दोनों तरफ से मोड़ते हुए बंद कर दें.
- अब तक तेल अच्छी तरह से गर्म हो चुका होगा.
- तैयार रोल्स को कड़ाही में डालें और दोनों साइड से सुनहरा होने तक तल लें.
- तैयार है गर्मागर्म ब्रेड रोल. टोमैटो केचप के साथ सर्व करें.   

Advertisement

नोट:
- आप आलू के मिश्रण में कद्दूकस किया हुआ गाजर और हरी मटर भी मिला सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement