
Sara Tendulkar Fashion: क्रिकेट के भगवान सारा तेंदुलकर की बेटी सारा ने भले ही बॉलीवुड में एंट्री नहीं की लेकिन उनकी क्यूटनेस, सादगी और स्टाइलिश अंदाज के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब होते हैं. सारा न केवल अपनी खूबसूरती बल्कि अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. अक्सर वे अपने गॉर्जियस लुक्स से फैंस का दिल जीत लेती हैं. कुछ दिन पहले सारा ने सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह फ्लोरल ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. उनका यह स्टाइलिश लुक समर फैशन के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन साबित हो सकता है.
पिंक फ्लोरल ड्रेस में गॉर्जियस लुक
सारा ने इस खास लुक के लिए पिंक शेड की फ्लोरल रफल ड्रेस पहनी थी, जो उनकी खूबसूरती को और निखार रही थी. यह डीप नेकलाइन और कोर्सेट डिजाइन वाली ड्रेस उनके लुक में एक फेमिनिन और ग्लैमरस टच जोड़ रही थी. स्लीवलेस ड्रेस में उनकी ग्रेसफुल पर्सनालिटी और भी आकर्षक लग रही थी. इस बॉडी-फिटेड आउटफिट ने उनके कर्व्स को खूबसूरती से हाइलाइट किया, जिससे उनका लुक और भी एलिगेंट लग रहा था.

मिनिमल एक्सेसरीज में दिखा क्लासी स्टाइल
सारा ने अपने इस गॉर्जियस लुक को सिंपल और मिनिमल एक्सेसरीज के साथ कंप्लीट किया था. उन्होंने स्टड ईयररिंग्स और डेलिकेट ब्रेसलेट्स पहने थे, जो उनके लुक में एलिगेंस जोड़ रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर का स्टाइलिश स्लिंग बैग कैरी किया था, जो उनकी ड्रेस के साथ परफेक्टली मैच कर रहा था. यह बैग उनके आउटफिट में एक स्टाइलिश और क्लासी टच जोड़ रहा था.
सॉफ्ट और नैचुरल मेकअप ने बढ़ाया ग्लैमर
सारा ने अपने मेकअप को सिंपल और नैचुरल रखा था, जो उनके समर लुक को और भी फ्रेश बना रहा था. उन्होंने लाइट ब्लश, न्यूड लिपस्टिक, हल्के आईशैडो और मस्कारा के साथ एक सटल मेकअप लुक अपनाया था. इस सॉफ्ट और ग्लोइंग मेकअप ने उनके नैचुरल फीचर्स को खूबसूरती से उभारा. बालों की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने बालों को मिड-पार्टिशन के साथ खुला छोड़ा था, जिससे उनका लुक और भी आकर्षक नजर आ रहा था.