scorecardresearch
 

Rani Mukerji Fashion: एयरपोर्ट पर दिखा था रानी मुखर्जी का क्लासी डेनिम लुक, गर्मियों में अपना सकती हैं

Rani Mukerji Fashion: फैशन के मामले में हर बार कुछ नया पेश करने वाली रानी ने इस बार एयरपोर्ट के लिए डेनिम को-ऑर्ड सेट पहना था. एक्ट्रेस का यह बैगी लुक बेहद क्लासी और कूल लग रहा था.

Advertisement
X
रानी मुखर्जी का क्लासी डेनिम को-ऑर्ड सेट
रानी मुखर्जी का क्लासी डेनिम को-ऑर्ड सेट

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपने यूनिक फैशन सेंस और दमदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. कुछ समय पहले उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था जहां उनके शानदार डेनिम फैशन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया था. उनका यह लुक न केवल क्लासी बल्कि बेहद कूल और कंफर्टेबल भी था. इस तरह का लुक कोई भी अपना सकता है और यकीन मानिए इससे आपको समर में भी काफी अच्छा लुक मिल सकता है. जानते हैं उनके इस लुक के बारे में....

रानी का स्टाइलिश डेनिम को-ऑर्ड सेट

फैशन में हमेशा कुछ नया और इनोवेटिव लाने वाली रानी मुखर्जी ने इस बार एयरपोर्ट लुक के लिए डेनिम को-ऑर्ड सेट चुना था. इस सेट में एक ओवरसाइजड डेनिम शर्ट और वाइड-लेंग्थ पैंट्स शामिल थीं. आरामदायक और ट्रेंडी दिखने के लिए उन्होंने इस बैगी लुक को अपनाया था. उनका यह अंदाज न सिर्फ स्टाइलिश बल्कि ट्रैवलिंग के लिए भी एक परफेक्ट चॉइस थी.

मिनिमल एक्सेसरीज से बढ़ी ग्लैमरस अपील

रानी मुखर्जी ने अपने लुक को सिंपल और एलिगेंट रखा था. उन्होंने गले में एक डेलिकेट चेन पहनी जिसमें वाइट पर्ल्स जड़े हुए थे. उनके हाथों में हल्के और स्लीक ब्रेसलेट्स भी थे जो उनके लुक में ग्रेस जोड़ रहे थे. इसके अलावा, उन्होंने अपने आउटफिट से मैच करता हुआ ब्लू डेनिम बैग कैरी किया था जिसने उनके स्टाइल को और भी अट्रैक्टिव बना दिया था. उनकी आंखों पर स्टाइलिश ब्लैक सनग्लासेज थे, जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहे थे.

Advertisement

नैचुरल ब्यूटी ने बढ़ाया चार्म

रानी का मेकअप बेहद नैचुरल और सोफिस्टिकेटेड था. उन्होंने हल्का ब्लश और न्यूड लिपस्टिक का चुनाव किया जिससे उनका लुक फ्रेश और ग्लोइंग लग रहा था. उनके बालों को उन्होंने सिंपल ओपन लुक में रखा था जो उनके लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहा था.

कंफर्ट और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

अपने लुक को पूरा करने के लिए रानी ने ब्लू कलर के स्टाइलिश शूज पहने, जो उनके ओवरऑल लुक के साथ शानदार तरीके से मेल खा रहे थे. उनका यह लुक साबित करता है कि फैशन और कंफर्ट का परफेक्ट बैलेंस कैसे बनाया जाता है. आप चाहें तो आप भी ऐसा कुछ अपना सकती हैं और अपने लुक को इनहैंस कर सकती हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement