Priyanka Chopra Fashion: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपने स्टाइलिश फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. फिर चाहे वह रेड कार्पेट लुक हो, कैजुअल आउटिंग या एयरपोर्ट स्टाइल, प्रियंका हर बार अपने ग्लैमरस और क्लासी अंदाज से फैंस को इंप्रेस कर देती हैं. कुछ दिन पहले उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था जहां उनका कैजुअल लेकिन सिजलिंग लुक सोशल मीडिया पर छा गया था.
प्रियंका का एलिगेंट और कंफर्टेबल एयरपोर्ट लुक
एयरपोर्ट लुक के लिए एक्ट्रेस ने एक ऐसा आउटफिट चुना, जो न सिर्फ कूल और स्टाइलिश था, बल्कि ट्रेवलिंग के लिए भी पूरी तरह कम्फर्टेबल था. उन्होंने ब्लैक बेसिक टैंक टॉप पहना था जो उनके टोन्ड एब्स को खूबसूरती से हाईलाइट कर रहा था. यह टॉप बॉडी-हगिंग फिट में था, जो उनकी फिगर को शानदार तरीके से फ्लॉन्ट कर रहा था. इसे उन्होंने ग्रे वॉश्ड बैगी जीन्स के साथ पेयर किया, जो उनके लुक को और ज्यादा कूल और ट्रेंडी बना रहा था.
एक्ट्रेस ने इसके साथ ब्लैक लेदर जैकेट कैरी की थी, जिससे उनका एयरपोर्ट लुक और भी ज्यादा ग्लैमरस लग रहा था. जैकेट की पफी स्लीव्स, ओवरसाइज्ड फिट और फ्रंट पॉकेट्स बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
एक्सेसरीज ने बढ़ाया ग्लैमर
एक्ट्रेस के लुक की सबसे बड़ी खासियत उनकी परफेक्टली स्टाइल एक्सेसरीज थीं, जिन्होंने उनके पूरे आउटफिट को और भी ट्रेंडी और ग्लैमरस बना दिया था. उन्होंने एक डेलिकेट गोल्ड चेन, गोल्ड ब्रेसलेट्स और कई स्टेटमेंट रिंग्स पहनी थीं, जो उनके लुक को सिंपल लेकिन एलिगेंट बना रही थीं. ब्लैक कैप और स्टाइलिश सनग्लासेज ने उनके एयरपोर्ट लुक में एक स्पोर्टी और डिवा वाइब जोड़ा.
मिनिमल मेकअप में दिखीं स्टनिंग
मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने मिनिमल लुक रखा था. हल्का ब्लश, मस्कारा और बेरी शेड की लिपस्टिक में उनका लुक फ्रेश और नेचुरल लग रहा था. इसके सात उन्होंने बालों को खुला रखा और ब्लैक बूट्स पहनकर अपने एयरपोर्ट लुक को पूरा किया.