बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कियारा अडवाणी अपनी अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर के प्रमोशन के चलते काफी बिजी चल रही हैं. इसी बीच थकान के कारण वे बीमार भी हो गई थीं. लेकिन दो दिन के आराम के बाद कियारा फिल्म के प्रमोशन के लिए फिर से नजर आईं. बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री में धूम मचाने वाली कियारा आडवाणी एक बार फिर से अपने फैशन सेंस से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. आइए नजर डालते हैं एक्ट्रेस की वन पीस डेनिम ड्रेस पर.
कियारा अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए शानदार डेनिम मिडी ड्रेस में नजर आईं. आगे की तरफ पॉकेट और गोल्डन बटन की डीटेलिंग वाली इस ड्रेस में कियारा की खूबसूरती निखर कर आ रही थी. ये डीटेलिंग्स ऐसी थी, जो इस ड्रेस को और ज्यादा आकर्षक बना रही थीं. जो चीजें उनकी इस डेनिम ड्रेस को सबसे अलग बनाने का काम कर रही थी, वह पॉकेट्स और वेस्ट पर की गई बेल्ट जैसी बारीक डिटेलिंग थी. विदआउट स्लीव्स ड्रेस की लंबाई मिड काफ तक थी, जो कियारा को फैशनेबल के साथ ही आरामदायक लुक भी दे रही थी.
क्या थी डेनिम ड्रेस की कीमत
कियारा की यह ड्रेस देखने में बेशक स्टाइलिश हो, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह बहुत सस्ती है. ANI क्लोथिंग ब्रांड की इस स्टाइलिश डेनिम ड्रेस की कीमत मात्र 10,000 रुपये है. यह डार्क ब्लू कलर की डेनिम ड्रेस कियारा पर खूब जंच रही थी. उन्होंने अपने लुक को स्टेटमेंट रिंग्स और ड्रॉप इयररिंग्स के साथ पेयर किया था. एक्ट्रेस ने बालों को मिड पार्टिशन लूज वेव्स में स्टाइल करके खुला छोड़ा था. एक्ट्रेस के लुक का शो स्टीलर उनका ब्राइट मेकअप रहा. फुटवीयर में एक्ट्रेस ने वाइट पेन्सिल हील्स कैरी करी थी.
इस लुक में एक्ट्रेस काफी सिंपल और खूबसूरत लग रही थीं. कियारा मिनिमलिस्ट फैशन लवर हैं और इस अट्रैक्टिव लुक में एक्ट्रेस ने जम कर पोज दिए. अगर आप भी डेनिम ड्रेस लवर हैं, तो कियारा की इस ड्रेस को अपनी वॉडरोब में जरूर शामिल करें.