Karwa Chauth Mehndi Designs: करवा चौथ का त्योहार इस बार 4 नवंबर को मनाया जाएगा. ये व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही खास माना जाता है. करवा चौथ में महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चंद्रोदय के बाद पूजा कर अपना व्रत खोलती है. मान्यता है कि ये व्रत सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शंकर के लिए रखा था. इसी व्रत की वजह से उन्हें अखंड सौभाग्य का वरदान मिला था तभी से सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं.
करवा चौथ के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और इसमें सबसे जरूरी होती है मेहंदी. करवा चौथ की मेहंदी के लिए महिलाओं में बहुत उत्साह होता है. ऐसा माना जाता कि करवा चौथ की मेहंदी का रंग जितना गहरा होता है, उस महिला को अपने पति और ससुराल से खूब प्यार मिलता है.
करवा चौथ के दिन मेहंदी लगवाने के लिए बाजार में महिलाओं की खूब भीड़ होती है. हालांकि इस साल कोरोना वायरस की वजह से बाजारों में पहले जैसी रौनक नहीं है. वैसे तो अरेबिक, बेल और पारंपरिक हिना मेहंदी की कुछ लेटेस्ट डिजाइन ट्रेंड में हैं लेकिन हम यहां आपको कुछ ऐसे डिजाइन्स भी दिखा रहें हैं जिन्हें आप घर पर खुद भी लगा सकती हैं. आइए देखते हैं इनकी एक झलक.
Photo- (Instagram/arabic_heena_mehndi_designs)
Photo- (Instagram/sasha_designs_by_tejal)
Photo- (Instagram/arabic_heena_mehndi_designs)
Photo- (Instagram/hennabydivya)
Photo- (Instagram/wedmegood)
Photo- (Instagram/weddingsutra)
Photo- (Instagram/mehndi_designsholic)
Photo- (Instagram/mehndi_designsholic)
Photo- (Instagram/mehndi_designsholic)
Photo- (Instagram/mehndi_designsholic)
Photo- (Instagram/mehndi_designsholic)
Photo- (Instagram/stylishmehndidesign)
Advertisement
Photo- (Instagram/stylishmehndidesign)
Photo- (Instagram/stylishmehndidesign)