scorecardresearch
 

How to Remove Ketchup Stain: सफेद कपड़े से यूं हटाएं केचप के जिद्दी दाग, नई जैसी लगने लगेगी शर्ट

टमाटर के चमकीले लाल रंग और टैनिन की हाई मात्रा के कारण टमाटर आधारित सॉस और मसालों से कपड़ों पर आसानी से दाग लग जाते हैं और एक निशान छोड़ देते हैं. कपड़ों पर लगे इस निशान को कैसे हटाएं इस बारे में जानेंगे.

Advertisement
X
केचप के दाग कपड़ों पर लग जाते हैं और उस दाग को व्हाइट कपड़े से निकालना काफी मुश्किल हो सकता है.
केचप के दाग कपड़ों पर लग जाते हैं और उस दाग को व्हाइट कपड़े से निकालना काफी मुश्किल हो सकता है.

How to Remove Ketchup Stain: केचप को टमाटर से बनाया जाता है और लगभग हर घर में इसका यूज किया जाता है. यह खाने का स्वाद बढ़ा देता है. अब फ्रेंच फ्राइज खाना हो या बर्गर, पिज्जा खाना हो या पकौड़े, हर चीज के साथ केचप का कॉम्बिनेशन कापी सटीक बैठता है. कई बार अनजाने में केचप के दाग कपड़ों पर लग जाते हैं और उस दाग को व्हाइट कपड़े से निकालना काफी मुश्किल हो सकता है. टमाटर के चमकीले लाल रंग और टैनिन की हाई मात्रा के कारण टमाटर आधारित सॉस और मसालों से कपड़ों पर आसानी से दाग लग जाते हैं और एक निशान छोड़ देते हैं.

कई बार तो लाख कोशिशों के बाद भी व्हाइट कपड़े पर उसका हल्का सा निशान रह ही जाता है. अगर केचप से आपके सफेद कपड़े भी कई बार बर्बाद हो चुके हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जो व्हाइट कपड़े से केचप के निशान पूरी तरह से निकाल देंगे.

गिरा हुआ केचप हटा दें

केचप के दाग से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका इसका तुरंत इलाज करना है. केचप को रगड़ें नहीं क्योंकि इससे केचप कपड़ों के रेशों में और भी अंदर चला जाएगा. अगर कपड़े पर केचप गिर गया है तो कपड़े पर गिरे हुए एक्स्ट्रा केचप को हटाने के लिए नैपकिन या तौलिए का उपयोग करें. यदि आपके पास बटर नाइफ है तो आप चम्मच से या बटर नाइफ के पिछले हिस्से से भी केचप को खुरच कर निकाल सकते हैं.

Advertisement

दाग वाले हिस्से को धोएं

जितनी जल्दी हो सके एक्स्ट्रा केचप हटाने के बाद कपड़े के उस हिस्से को पानी से धो लें. यदि आप बाहर हैं और बाथरूम नहीं है तो एक पानी का गिलास लें और उसमें रूमाल डुबोकर दाग वाली जगह पर लगाएं.

डिटर्जेंट लगाएं

व्हाइट शर्ट पर जिस जगह केचप का निशान है उस जगह कपड़े धोने का डिटर्जेंट लगाएं और 10 मिनट के लिए रख दें. फिर उस जगह को ब्रश से या हाथ से रगड़ें ताकि निशान निकल सके. डिटर्जेंट की जगह नॉन-क्लोरीन ब्लीच व्हाइटनर या लॉन्ड्री बूस्टर में लगा सकते हैं.

दाग ना निकले तो क्या करें?

अगर दाग नहीं निकलता है तो फिर से धोने वाले डिटर्जेंट से रगड़ें, और फिर 30 मिनट तक गर्म पानी में भिगोएं. यदि आवश्यक हो तो ब्लीच से दोबारा धोएं. अगर हल्का सा निशान रह जाता है तो वह ब्लीज से हट सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement