scorecardresearch
 

Genelia D'souza: जेनेलिया का रॉयल लुक छाया, ‘सितारे जमीन पर’ के प्रीमियर में पहनी मोतियों से सजी साड़ी

Genelia Deshmukh: जेनेलिया का फैशन सिर्फ मूवी में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी शानदार है, जिसकी झलक हाल ही में मुंबई में 'सितारे जमीन पर' के प्रीमियर पर दिखी. फिल्म प्रीमियर पर जेनेलिया चिकनकारी साड़ी पहन रॉयल फैशन फ्लॉन्ट करती नजर आईं. 

Advertisement
X
जेनेलिया डिसूजा का रॉयल अवतार (Instagram/@abujanisandeepkhosla)
जेनेलिया डिसूजा का रॉयल अवतार (Instagram/@abujanisandeepkhosla)

आपके टीनएज में आपको अपने घुंघराले बालों और झले अंदाज से दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा की ब्यूटी में दिन-ब-दिन और निखार आता जा रहा है. एक्ट्रेस का फैशन कमाल का है, जो सबके दिलों में खास जगह बनाने का काम करता है. जेनेलिया इस समय अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर सुर्खियों में हैं. 

फिल्म में आमिर खान के साथ अभिनय करने वाली जेनेलिया का फैशन सिर्फ मूवी में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी शानदार है, जिसकी झलक हाल ही में मुंबई में 'सितारे जमीन पर' के प्रीमियर पर दिखी. फिल्म प्रीमियर पर जेनेलिया चिकनकारी साड़ी पहन रॉयल फैशन फ्लॉन्ट करती नजर आईं. 

साड़ी में खूबसूरत लगीं जेनेलिया
एक्ट्रेस इवेंट में लखनऊ के कारीगरों द्वारा तैयार की गई चिकनकारी साड़ी पहनकर पहुंची थी, जिसे अबू जानी और संदीप खोसला के बैनर तले रेडी किया गया था. इस साड़ी को तैयार होने में 6-8 महीने तक का समय लगा था. इस पर किया गया महीन काम सभी के दिलों को बाग-बाग कर रहा है.

गजब लगी चिकनकारी साड़ी 
ऑफ वाइट कलर की इस पूरी चिकनकारी साड़ी पर छोटे-छोटे फूल बने थे, जिन्हें सीक्वेंस और मोतियों से सजाया गया था. ये साड़ी एक्ट्रेस के लुक को शालीन और सॉफेस्टिकेटेड बना रही थी. जेनेलिया ने साड़ी को हाफ स्लीव्स मैचिंज ब्लाउज के साथ पेयर किया, जिसमें छोटे-छोटे फूलों के पैटर्न की कढ़ाई की गई थी. ब्लाउज की आस्तीन के हेम पर मोतियों की लटकन से डेकोरेट किया गया है. ये जेनेलिया के इस देसी लुक को एलिवेट कर रहा था. 

Advertisement

जूलरी-मेकअप रहा परफेक्ट
जेनेलिया ने अपने लुक को एलिगेंट जूलरी के साथ कंप्लीट किया. उन्होंने लगे में मोतियों से जड़ा चोकर नेकलेस, हाथों में डायमंड ब्रेसलेट और पतली सी अंगूठी पहनी हुई थी. एक्ट्रेस ने अपने रूप को और निखारने के लिए अपने बालों को पोनी टेल में बांधा हुआ था, जिसमें उन्होंने सफेद फूल लगाए थे. इसके साथ ही उन्होंने डायमंड से बनी हेयर एक्सेसरी लगाई हुई थी. एक्ट्रेस ने सटल मेकअप किया. उन्होंने काली बिंदी लगाकर अपने लुक में चार चांद लगाए. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement