शादी के दिन हर लड़की चाहती है कि वह सबसे सुंदर और खूबसूरत दिखे. खासकर जब बात फैशन की हो, तो दुल्हन के लहंगे से लेकर चूड़ा और कलीरे तक सब कुछ परफेक्ट होना चाहिए. पहले कलीरे केवल पंजाबी दुल्हनें पहनती थीं, लेकिन अब यह हर दुल्हन के लुक का खास हिस्सा बन गए हैं.
कलीरे केवल जूलरी ही नहीं, बल्कि ये शादी की एक रस्म है. यह रस्म दुल्हन की बहनें और सहेलियां निभाती हैं. दुल्हन अपने हाथ झटकती है, और जिस पर कलीरे गिरते हैं, ऐसा माना जाता है कि उसकी शादी जल्द हो जाती है. आजकल मार्केट में कई तरह के कलीरे मिलते हैं, जैसे फ्लोरल, टैसल, कौड़ी, सी-शेल, डोली, सिल्वर और कस्टमाइज्ड कलीरे. अगर आप भी कलीरे खरीदने की सोच रही हैं, तो बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
कटरीना कैफ
पंजाबी रिवाजों को अपनाते हुए कटरीना ने अपनी शादी में हाथों में लाल रंग का ट्रेडिशनल चूड़ा पहना था. इसके साथ एक्ट्रेस ने कलीरे भी कैरी किए थे. इन्होंने बर्ड चार्म फीचर से तैयार कस्टमाइज कलीरे पहने थे. इनके कलीरों में सिक्के की एक साइड हिंदू धर्म के शब्द और दूसरी साइड बाइबल से जुड़े शब्द लिखे थे. एक्ट्रेस के कस्टमाइज्ड कलीरों ने नया ट्रेंड शुरू कर दिया था.
कियारा अडवाणी
कियारा आडवाणी ने अपनी शादी में जो कलीरे पहने थे वे बहुत खास थे. एक्ट्रेस के कलीरों में उनकी लव स्टोरी छुपी हुई थी. उनके कलीरे चांद-सितारों से सजे थे. कलीरों पर सिद्धार्थ और कियारा के नाम का पहला अक्षर, उनकी फेवरेट डेस्टिनेशन रोम और सिद्धार्थ के पेट ऑस्कर की फोटो भी थी. कियारा की तरह आप भी अपनी फेवरेट यादों को कलीरों में सजा सकती हैं.
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट के कस्टमाइज्ड कलीरे उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए थे. उनके कलीरे में स्टार्स, बादल और बर्ड्स नजर आ रहे थे. एक्ट्रेस ने अपने कलीरों पर रणबीर कपूर का लकी नंबर 8 का साइन बनवाया था, जो इनफिनिटी को दर्शाता है.
कृति खरबंदा
कृति खरबंदा ने अपनी शादी में बेहद ही खूबसूरत गोल्डन कलर के कलीरे पहने थे. एक्ट्रेस के कलीरे देखने में ज्यादा हैवी नहीं थे, लेकिन इनका लुक बेहद प्यारा था. इन कलीरों पर विल यू मैरी मी लिखा हुआ था.