scorecardresearch
 
Advertisement
फैशन

'ये जलन है या...', नूपुर सेनन के रिसेप्शन में ननद ने पहन लिया सेम गाउन, हुईं ट्रोल

Nupur Sanon (Photo: ITG)
  • 1/8

शादी का कोई भी फंक्शन हो दुल्हन के लिए बेहद खास होता है. इन फंक्शंस में हर दुल्हन यही चाहती है कि सबकी नजरें उस पर टिकी रहें. इन्हीं फंक्शंस में शादी के बाद होने वाला रिसेप्शन भी शामिल है, जो दुल्हन के लिए बेहद खास होता है. लेकिन जरा सोचिए अगर रिसेप्शन पर कोई दुल्हन के जैसी हूबहू ड्रेस पहनकर पहुंच जाए तो कैसा लगेगा? 

कुछ ऐसा ही देखने को मिला कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन के मुंबई में हुए ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में. दरअसल, नूपुर के रिसेप्शन पर उनकी ननद स्टेबी बेन उनके ही जैसा आउटफिट पहनकर पहुंचीं. सोशल मीडिया पर इस चक्कर में स्टेबी बेन बहुत बुरी तरह ट्रोल भी हो रही हैं.

 
(Photo: Instagram/@nupursanon)

Nupur Sanon (Photo: Instagram/@nupursanon)
  • 2/8

नूपुर अपने रिसेप्शन में रॉयल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आईं, लेकिन अब चर्चा उनके लुक से ज्यादा उनकी ननद स्टेबी बेन की ड्रेस को लेकर हो रही है. अपने रिसेप्शन के लिए नूपुर सेनन ने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से डीप मरून कलर का ऑफ-शोल्डर कॉर्सेट गाउन पहना था, जिसमें वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. 

(Photo: Instagram/@nupursanon)

Nupur Sanon (Photo: Instagram/@nupursanon)
  • 3/8

नूपुर के गाउन का ऊपरी हिस्सा कॉर्सेट था, जिसे बेहद खूबसूरत कढ़ाई और शिमरी वर्क से सजाया गया था. इस पर हुआ मरून स्टोंस का काम गाउन को एकदम ब्राइडल फील दे रहा था. वहीं इसका ऑफ-शोल्डर डिजाइन उनके लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रहा था. गाउन का निचला हिस्सा फ्लेयर्ड स्कर्ट जैसा स्टाइल था, जिससे उनके लुक में रॉयल टच आया.

(Photo: Instagram/@nupursanon)

Advertisement
Nupur Sanon (Photo: Instagram/@nupursanon)
  • 4/8

नूपुर ने इसे मैचिंग मरून वेल के साथ स्टाइल किया, जो उनके लुक को और भी एलिगेंट बना रहा था. उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हैवी डायमंड-रूबी नेकलेस और इयररिंग्स पहने. 

(Photo: Instagram/@nupursanon)

Nupur Sanon (Photo: Instagram/@nupursanon)
  • 5/8

नूपुर गले में मंगसूत्र, हाथों में चूड़ा पहने और मांग में सिंदूर लगाए नजर आईं. हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को स्लीक बन में बांधा हुआ था.


(Photo: Instagram/@nupursanon)

Steby Ben (Photo: Instagram/@StebyBen)
  • 6/8

नूपुर की ननद ने क्या पहना?
नूपुर की ननद स्टेबी बेन की बात करें तो रिसेप्शन में उन्होंने हूबहू अपनी नई नवेली भाभी जैसा मरून शेड का गाउन पहना. स्टेबी के ऑफ-शोल्डर गाउन पर भी भारी कढ़ाई की गई थी और उसका पैटर्न और कलर नूपुर की ड्रेस से काफी मिलता-जुलता नजर आया.

(Photo: Instagram/@StebyBen)

Steby Ben (Photo: Stebyben)
  • 7/8

स्टेबी के गाउन के साथ भी वेल जुड़ी थी. उन्होंने अपने लुक को डायमंड नेकलेस, कड़ों और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया. यूं तो उनका लुक खूबसूरत था, लेकिन कलर और डिजाइन की नूपुर जैसा होने की वजह से सोशल मीडिया पर लोग इसे दुल्हन की ड्रेस से कंपेयर करने लगे और काफी ट्रोल भी किया.

 (Photo: Stebyben)

Steby Ben Nupur Sanon (Photo: Instagram/@nupursanon/Stebyben)
  • 8/8

जमकर ट्रोल हो रहीं स्टेबी
जैसे ही रिसेप्शन की तस्वीरें वायरल हुईं, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर रिएक्शन दिए. कई लोगों का कहना था कि शादी के रिसेप्शन में ननद को दुल्हन जैसी ड्रेस नहीं पहननी चाहिए थी.

एक यूजर ने लिखा, 'इसलिए अपनी ड्रेस किसी को मत दिखाओ, आजकल कुछ लड़कियां खुद को ही दुल्हन समझने लगती हैं.' दूसरे ने कमेंट किया, 'उन्हें पता होना चाहिए था कि भाभी क्या पहन रही हैं, ये उनका खास दिन खराब करने जैसा है.' वहीं एक और यूजर ने मजाक में लिखा, 'सबको दुल्हन बनना है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या जरूरत थी सेम ऑउटफिट पहनने की?' एक अन्य ने तो इसे जलन ही बता दिया और लिखा, 'ये ऑबसेशन नहीं, जलन है.'


(Photo: Instagram/@nupursanon/Stebyben)

Advertisement
Advertisement