scorecardresearch
 

Viral jokes 2021: अरुण ने पूछा- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है? मिला ये मजेदार जवाब

Jokes in Hindi Funny : हंसना, हंसाना जीवन में बहुत जरूरी है, कई बार हमारी मुस्कुराहट के लिए चुटकुले काफी अहम होते हैं, इनकी एक दो लाइनें हमारा पूरा दिन बना देती हैं. पेश हैं ऐसे ही कुछ शानदार चुटकुले

Advertisement
X
Best joke in Hindi
Best joke in Hindi

Best Hindi Jokes 2021: जीवन में हल्‍के पल बहुत जरूरी हैं, क्‍योंकि जीवन के बोझिल पलों में यही आपको आगे बढ़ाते हैं। काम काज के बोझ में कई बार कुछ चुटकुलों की लाइन आपका पूरा दिन बना देती हैं, ऐसे ही कुछ खास चुटकुलें आपके लिए पेश कर रहे हैं.

1- यमराज- हे प्राणी, तुम कहां जाना चाहते हो? स्‍वर्ग या नर्क
आदमी- हे प्रभु, पृथ्‍वी से मेरा मोबाइल चार्जर मंगवा दो, मैं कहीं भी रह लूंगा

2- निर्मल की दो करोड़ की लॉटरी निकली
लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे
निर्मल- ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो
नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस करो

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi

 

3- वाइफ- हम कहां जा रहे हैं?
हस्‍बैंड- लॉन्ग ड्राइव पर......
वाइफ- तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया?
हस्‍बैंड- मुझे भी अभी-अभी पता चला, जब ब्रेक फेल हो गए.

4- अरुण- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है?
अवेंद्र- भावना, इसमें सब बह जाते हैं.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप और अन्‍य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है .)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement