> पिंटू , डॉक्टर से: क्या आप बिना दर्द किए भी दांत निकाल लेते हो?
डॉक्टर :– नहीं तो.
पिंटू :– मैं निकाल लेता हूं.
डॉक्टर :– कैसे ?
पिंटू :– ही ही ही ही ही ही हा हा.
> पत्नी- आप मुझे रानी क्यों बोलते हो?
पति- क्योंकि नौकरानी लम्बा शब्द हो जाता है,
पत्नी (गुस्से से): तुम्हे पता है कि मैं तुम्हे “जान क्यों बोलती हूं?
पति: नहीं.. बताओ तो जरा
पत्नी: “जानवर लम्बा शब्द हो जाता है, इसलिए सिर्फ “जान” बोल देती हूं.
> वकील – हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द…?
पत्नी – मेरा चश्मा कहां है संगीता…?
वकील – तो इसमें मारने वाली क्या बात थी…?
पत्नी – मेरा नाम रंजना है!
पूरा कोर्ट खामोश!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टीचर गोलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने बचेंगे ?
गोलू – पता नहीं मैडम.
टीचर- अगर तेरे पास 5 भटूरे हैं, और मैं 5 भटूरे तुमसे ले लूं तो तुम्हारे पास क्या बचेगा ?
गोलू- छोले.
> सोनू LKG में पढ़ता था....एक बार लगातार 4 दिनों से स्कूल में देर से आने पर मैडम ने कहा – “तुम इतना लेट स्कूल क्यों आते हो ?”
सोनू –“मैडम, आप मेरी इतनी चिंता न किया करें …. बच्चे गलत समझते हैं !”
> बच्चा घर से मार खाकर स्कूल जा रहा था...रास्ते में किसी ने पूछा- बेटा पढ़ते हो,
बच्चा- नहीं !! स्कूल ड्रेस पहन के बारात में जा रहा हूं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)