> पत्नी- आप मुझे बार-बार सॉरी मत बोला करो
पति- क्यों?
पत्नी- क्योंकि फिर मेरा लड़ने का सारा मूड ही खराब हो जाता है...
> खाने में बैंगन की सब्जी देखकर
पति- फिर बैंगन बना दिया
तुम्हें मालूम नहीं, ज्यादा बैंगन खाने से आदमी अगले जन्म में गधा बनता है
पत्नी- ये बात तो तुमको पिछले जन्म में सोचनी चाहिए थी
पत्नी की बात सुनकर पति को हैरान रह गया....
> पति (पत्नी से)- पुलिसवाले की बीवी होकर उसी की जेब से पैसे चुराती हो
पत्नी - ये लो दस रुपये और मामले को यहीं रफा-दफा कर दो...
> पत्नी- हाय राम आपके सिर से खून क्यों निकल रहा है?
पति- मेरे एक दोस्त ने मुझे ईंट मार दी
पत्नी- आप भी मार देते, आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या?
पति- था न, उसकी बीवी का हाथ
इतना कहते ही पत्नी ने भी पति के सिर में दो ईंट मार दी
बेचारा पति अब कोमा में है....
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पति ने नई कार खरीदी और सोचा कि बीवी को सरप्राइज दिया जाए
घर पहुंचकर पति बीवी को आवाज देते हुए बोला- डार्लिंग तुम्हारा इतने सालों का सपना आज पूरा हो गया
बीवी दौड़ती हुई रसोई से बाहर आई और चिल्लाई- हाय, हाय क्या हो गया सासू मां को, सुबह तक तो अच्छी खासी थीं!
> पति- मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि इस डिब्बे में कोई खाने की चीज है
पत्नी- अरे वाह मेरे पति परमेश्वर, आपने बिल्कुल सही अंदाजा लगाया
इसमें मेरी नई सैंडल है...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)