scorecardresearch
 

Hindi Jokes: मोहब्बत वाली ऐसी शायरी सुनकर टीचर के भी उडे़े होश, पढ़ें वायरल चुटकुले

Hindi Jokes: हंसने-मुस्कुराने से व्यक्ति का मूड फ्रेश रहता है. हम आपके लिए लेकर आए हैं हिंदी के लेटेस्ट जोक्स, जिन्हें पढ़कर यकीनन आपकी हंसी कंट्रोल नहीं हो पाएगी. तो आइए पढ़ते हैं कुछ मजेदार चुटकुले.

Advertisement
X
Jokes in hindi
Jokes in hindi

> दादा और पोता आपस में बात करते हुए...
दादा- लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है,
देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है और मुंह पिचका सा हो गया है
पोता- दादाजी इसे लकवा नहीं हुआ वह सेल्फी ले रही है.

 

> पतलू - भाई कहां जा रहे हो?
मोटू - यार सोना खरीदने जा रहा हूं.
सुना है सोने में भारी गिरावट आई है
पतलू - तुझसे ऐसा किसने कहा?
मोटू - अरे कल ही न्यूज में सुना,
सोने में काफी गिरावट आई है पहले लोग 6 घंटे सोते थे अब मोबाइल फोन के कारण 5 घंटे ही सोते हैं.

 

> मास्टर बोला-  मौंटी कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ.
मौंटी- मोटा मरता मोटी पे,
भूखा मरता रोटी पे,
मास्टरजी की हैं दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी पे.
शायर की हुई पिटाई!

 

> आज का ज्ञान
WhatsApp और Facebook छोटे बच्चों के डायपर की तरह होते हैं..
हुआ चाहे कुछ भी न हो 
फिर भी हर 5 मिनट में एक बार चेक करना ही पड़ता है.


> मिंकी एक दुकान में गई
मिंकी- 2 BHK का क्या Rate है?
दुकानदार-  ये रेडीमेड कपड़ों की दुकान है..
मिंकी- लेकिन बाहर तो लिखा है “Flat 70% Off”
दुकानदार हुआ परेशान!

Advertisement


> टीचर- बताओ बच्चों वास्को डी गामा भारत कब आया?
टिल्लू- जी, सर्दियों में आया था
टीचर- पागल है क्या? किसने कहा?
टिल्लू- टीचर आपकी कसम…
मैंने बुक में फोटो देखी थी
उसने कोट पहन रखा था.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement