Jokes 2022: जीवन में हल्के पल बहुत जरूरी हैं, क्योंकि जीवन के बोझिल पलों में यही आपको आगे बढ़ाते हैं. काम काज के बोझ में कई बार कुछ चुटकुलों की लाइन आपका पूरा दिन बना देती हैं, ऐसे ही कुछ खास चुटकुलें आपके लिए पेश कर रहे हैं.
> नंबर वाला चश्मा उतारने का घरेलू उपाय...
पहले दायें हाथ में दायी डंडी पकड़ें,
फिर बायें हाथ में बायी डंडी पकड़ेंं,
धीरे से चश्मा आगे की तरफ खींचेंं,
चश्मा उतर जायेगा….
> आज की जनरेशन
चेटिंग चेटिंग, येस पापा
गर्लफ्रेन्ड सेटिंग, नो पापा
टेलिंग लाइस, नो पापा
ओपन योर वॉट्सऐप
हा हा हा
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> एक आदमी घर बैठा DVD देख रहा था, तभी वो जोर-जोर से चीखने लगा...
नहीं... नहीं... घोड़े पर से मत उतर...
पागल मत उतर..
ये एक चाल है, यहां जाल बिछा है.
कुत्ते की मौत मरेगा बेवकूफ.
पत्नी (किचन से)- कौन सी फिल्म देख रहे हो.
आदमीः हमारी शादी की DVD
> टिंकू गर्लफ्रेंड से- तुम रो क्यों रही हो?
गर्लफ्रेंड - मैंने अपने फोन को ऐरोप्लेन मोड में रखा है...
फिर भी यह उड़ नहीं रहा...