Majedar Chutkule: हंसना भी हमारे शरीर के लिए उतना ही जरूरी है जितना खाना, पीना और सोना. अगर हम रोजनाा नियमित रूप से हंसते है तो हमारा दिमाग ज्यादा एक्टिव और तनाव मुक्त रहता है.
> भाई कितनी भी पढ़ाई कर लो, डिग्री-विग्री ले लो...
लेकिन रेस्टोरेंट के दरवाजे पर Push और Pull लिखा देखते हो तो...
2-3 सेकेंड के लिए सोचना जरूर पड़ता है कि
दरवाजा धकेलना है कि खींचना है.
> चाची- और बेटा पढ़ाई कैसी चल रही है?
टीटू- बस अंकल, चलते चलते बहुत दूर चली गई मुझसे.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> मौंटी- अगर कोई गलती हो जाए तो पता है क्या करना चाहिए...
शौंटी- क्या...?
मौंटी- शांति से बैठकर सोचना चाहिए कि नाम किसका लगाना है...!
> छात्र - सर जी...
मास्टर - हां बोलो...
छात्र - मैंने जो काम नहीं किया क्या आप उसकी सजा मुझे देंगे...?
मास्टर - नहीं, बिल्कुल नहीं! बोलो क्या बात है...?
छात्र - मैंने आज होमवर्क नहीं किया...!!!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)