> टीचर( फटकार लगाते हुए)- तुम्हारे गणित में इतने कम नम्बर क्यों आये ?
लड़की- आई नहीं थी ना उस दिन.
टीचर- क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थी ?
लड़की-न हीं, वो मेरी बगल वाली लड़की नहीं आई थी.
> पंटू- मेरी बीवी इतना मज़ाक करती है कि क्या बताऊं.
चोलू- कैसे ?
पंटू- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथरख कर पूछा
मैं कौन? तो वो बोली “दूध वाला”.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> मीकू- यार ये नया फ़ोन किसका है, बड़ा मस्त लग रहा हैं.
चीकू- मेरा नहीं हैं, यार.
मीकू- फिर किसका है?
चीकू- गर्लफ्रेंड का उठाया है.
मीकू- क्यों ?
चीकू- यार वो रोज कहती थी, आप मेरा फ़ोन नहीं उठाते.
आज मुझे मौका लगा तो मैंने उठा लिया.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)