scorecardresearch
 

Jokes: जीजा का जवाब सुनकर साली की बोलती हुई बंद, पढ़ें सोशल मीडिया पर वायरल चुटकुले

Desi Viral Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Advertisement
X
Jokes
Jokes

> होटल में गप्पू लड़की के सामने रखी कोल्ड ड्रिंक पीकर बोला- ऐसे उदास क्यों बैठी हो यार?
लड़की बोली- आज का दिन बहुत बुरा है
सुबह ब्यॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया
रास्ते में कार खराब हो गई
ऑफिस पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया
अब सुसाइड के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया था, वो भी तूने पी ली
यह सुनकर बेहोश हुई लड़की और चली गई जान!  

 

> साली- जीजा जी आप दीदी को किस नाम से बुलाते हैं?
जीजा- गूगल डार्लिंग
साली- ये कैसा नाम हुआ?
जीजा- क्या करूं, सवाल एक करता हूं और जवाब 100 मिलते हैं.

 

चिंटू अपनी मां और पिता के साथ होटल में खाना खाने गया
वहां, एक आदमी सिगरेट पी रहा था
चिंटू- भाई साहब, आप सिगरेट बाहर जाकर पिएं
हमारे माता-पिता हमारे साथ हैं
आदमी- तो क्या हुआ?
चिंटू- तो क्या, मेरा भी मन हो रहा है पीने का

 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 

> इंटरव्यूअर- मैं तुमसे सिर्फ एक ही सवाल पूछूंगा...
बताओ जिंदगी में क्या खोया है और क्या पाया है...?
स्मार्ट लड़का - सर जिससे मिठाई बनती है वो खोया है...!
और जो चारपाई में लगा होता है वो पाया है...!
इंटरव्यूअर बेहोश होते होते बचा...!

Advertisement

 

> उर्दू की खूबसूरती देखिए
मैंने सुबह-सुबह लखनऊ फोन पर एक मित्र से पूछा – क्या कर रहे हो मित्र?
बोला- अभी मैं बड़ी शिद्दत से इज्जतों-अजमत की डोर को, बेपनाह उलझनों की गिरफ्त से आजाद करने की कशमकश में मुब्तिला हूं
मैंने कहा- समझा नहीं
बोला- पाजामे के नाड़े में गांठ पड़ गई है वही खोल रहा हूं

 

> मटरू- जान तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है? 
सपना- लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले 
मटरू- वह कैसे? 
सपना- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो मटरू चुप!

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement