> टीचर- बताओ चांद पर पहला कदम किसने रखा ?
छात्र- नील आर्मस्ट्रोंग ने.
टीचर- दूसरा कदम किसने रखा ?
छात्र- दूसरा भी उसी ने रखा होगा...
> डॉक्टर- तुम्हें दवा 10 बजे लेने को कहा था, तुम 5 बजे ही क्यों ले लेते हो ?
मरीज- क्योंकि दुश्मन पर तब वार करना चाहिए जब वो इसके लिए तैयार न हो...
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> एक अंग्रेजी ट्यूशन वाले ने विज्ञापन दिया...
सिर्फ एक महीने में फटाफट अंग्रेजी बोलना सीखें, महिलाओं के लिए 50% की छूट.
सुनील- महिलाओं के लिए 50% की छूट क्यों ?
ट्यूशन सर- महिलाओं को फटाफट बोलना तो आता ही है, उन्हें केवल अंग्रेजी सिखानी होती है.
> पति- अगर मैं नहीं होता तो तुम्हारा क्या होता ?
पत्नी भला हो जाता मेरा..
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)