> चिंटू- डॉक्टर साहब एक साल पहले मुझे बुखार आया था.
डॉक्टर- हां तो अब क्या?
चिंटू- आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था
तो सोचा कि आपसे पूछता चलू…
'अब नहा लूं क्या'?
> पति- वैक्सीन लगवा ली?
पत्नी- हां लगवा ली.
पति- फेसबुक पर तो फोटो अपलोड की नहीं तुमने.
पत्नी- फोटो तो खींच ली है, पर जब 25 साल वालों की बारी आएगी, तब अपलोड करूंगी.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> शादी की पहली रात जब पत्नी घर में आई तो टीटू बहुत परेशान था. उसे समझ नहीं आ रहा था कि अपनी पत्नी से क्या बात करें.
थोड़ी देर बाद उसने कहा- आप घर पर बताकर तो आईं हैं ना कि आज रात यहीं रुकने वाली हैं.
> टीटू पत्नी से- पानी पिला दो.
पत्नी- क्यों ना चिकन बिरयानी खिलाऊं?
टीटू- मुंह में पानी आ गया.
पत्नी- बस इसी पानी से प्यास बुझा ले.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)