Hindi Latest Jokes: हंसने से बॉडी में रक्त संचार ठीक रहता है. जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है. हंसन-हंसाना और खुश रहना मानसिक तनाव एवं चिंता से छुटकारा पाने के लिए बहुत जरूरी है. आइए नीचे दिए गए चटपटे चुटकुले पढ़कर शुरू करते हैं हंसने का सिलसिला.
> एक लड़का और लड़की होटल में खाना खाने गए.
वेटर- क्या लोगे आप?
लड़का- वह तेज मिर्ची वाला घेवर ले आओ
वेटर- क्या?
लड़की- ये पागल पिज़्ज़ा मांग रहा है...
> यदि एक शेर आपकी सास और आपकी पत्नी पर एक साथ हमला कर देता है, तो आप किसे बचाएंगे?
पति- ये भी कोई पूछने की बात है, मैं यकीनन शेर को बचाऊंगा!
आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं !
SAVE THE TIGER.
> एक भैय्या को पासपोर्ट फार्म भरने के लिए दिया
उसने भरा
प्रश्न- Enter your Name
उन्होंने लिखा- Bhaiya Gajendra Tiwari
प्रश्न- Provide your PAN Details
भैय्या- 120/300 बाबा जर्दा , बनारसी पता , हल्का चूना, डबल कत्था, नवरत्न किमाम , कच्ची पक्की सुपारी, लौंग - इलायची और तनिक हरी पत्ती.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> ब्रेकिंग न्यूज़
सोने में 50 प्रतिशत गिरावट आई है.
पहले लोग 10 घंटे सोते थे. अब Facebook और Whatsapp के कारण 5 घंटे ही सोते हैं.
> दरोगा - तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई?
टीटू - सर, हवलदार साहब ने कहा था, अगर जेल नहीं जाना चाहता तो, तो जेब गर्म कर,
मैंने माचिस जला दी.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)