Viral Jokes: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना और खुश रहना बेहद जरूरी है. हंसते खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही मूड भी फ्रेश रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला..
> पति पत्नी मे झगड़ा हुआ,
लेकिन जब खाने की बात आई तुरंत पति ने पत्नी को फोन लगा दिया और बोली
पति- रात को फोन पर,”खाने मे क्या है”?
पत्नी- ज़हर.
पति- मै देर से आऊंगा, तुम खाकर सो जाना.
> जब पत्नी पति को उसकी असलियत बता रही हो
तो बेवकूफ पति कहता है- कभी-कभी चुप भी रहा करो।
मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि
तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं, तो चेहरा बेहद हसीन लगता है।
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> लड़की - मुझे अमीर लड़के बहुत पसंद हैं।
लड़का - अच्छा...
लड़की - हां...
लड़का - अच्छा तो फिर बाद में बात करता हूं,
थोड़ा हेलिकॉप्टर अंदर कर दूं, बाहर गली में खड़ा है...!!!
> चिंटू अपनी बीवी के ब्यूटी पार्लर गया था,
लेकिन वहां जो लिखा था, उसे पढ़कर गिरते-गिरते बचा...
वहां लिखा था...
यहां भगवान की रचना के साथ छेड़छाड़ की जाती है!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)