scorecardresearch
 

Chutkule: ताजमहल बनवाने की मांग पर लड़के ने गर्लफ्रेंड को दिया ये जवाब, नहीं रुकेगी हंसी

Jokes and Chutkule in Hindi: चुटकुले हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं. इससे न सिर्फ आसपास की फिजा खुशनुमा बनती है, बल्कि हम बेहतर मानसिक, शारीरिक, सामाजिक जीवन जीने में भी सक्षम होते हैं. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

Advertisement
X
Hindi Chutkule
Hindi Chutkule

शिक्षक चिंटू से - कभी अपनी बुक खोल के देखी है तुमने?
चिंटू - हां, मैं तो रोज बुक खोलता हूं...
मास्टरजी  - कौन सी बुक?
चिंटू- फेसबुक.

 

> रिंकी - तुम्हारी दिल्ली की यात्रा कैसी थी?
चिंकी - अरे! बता नहीं सकती! रास्ते में मेरे पापा पानी लेने उतर गए,
और गाड़ी चल पड़ी और वह स्टेशन पर ही छूट गए.
रिंकी - तुम्हारा दर्द समझ सकती हूं
तुम्हें इतनी लंबी यात्रा में प्यासा ही रहना पड़ा होगा.

 

ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

 

> लड़की- कितना प्यार करते हो मुझसे? 
प्रेमी- शाहजहां जितना, 
लड़की- तो ताजमहल बनवाओ, 
प्रेमी- जमीन खरीद ली है, बस तुम्हारे मरने का इंतज़ार कर रहा हूं.

 

> चंटू- 80 साल की उम्र में भी आप बीवी को डार्लिंग कहते हैं, इस प्यार का राज क्या है? 
बूढ़ा व्यक्ति- बेटे 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था, पूछने की हिम्मत नहीं हुई, इसलिए डार्लिंग कहता हूं.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement