> चिंटू को एक बार मुगलों के सैनिकों ने बेअदबी के जुर्म में पकड़ लिया
और उसे अपने बादशाह के पास ले गए
बादशाह- इसने अपराध किया है तो इसे बंदी बना दिया जाए
चिंटू- नहीं-नहीं जहां पनाह, रहम फरमाइए, मुझे बंदा ही रहने दिया जाए....
> उर्दू के टीचर ने छात्र से सवाल पूछा
'नाकाम इश्क़' और 'मुकम्मल इश्क' में क्या फर्क होता है?
छात्र ने जवाब दिया- 'नाकाम इश्क' बेहतरीन शायरी करता है
गजल गाता है, पहाड़ों में घूमता है, शराब पीता है
और 'मुकम्मल इश्क' सब्जी के साथ मुफ्त में धनिया कैसे मिले
रास्ते से ब्रेड लाते और दाल में नमक ज्यादा के फेर में दम तोड़ देता है....
> देवर- मैच वाला चैनल लगाओ भाभी
भाभी- नहीं
देवर- देख लूंगा.
भाभी- क्या देख लोगे?
देवर- यही चैनल जो आप देख रही हो...
> भाभी (देवर से)- मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है
देवर- भाभी आप विम बार लगाओ, ये पूरी चिकनाई जड़ से हटा देगा.....
> देवर: आप बहुत सुंदर हो.
भाभी: देवर जी क्या कर रहे हो?
देवर: पढ़ रहा हूं भाभी
भाभी: बहुत अच्छे, क्या पढ़ रहे हो?
देवर: आपकी होने वाली देवरानी के मैसेज
देवर की बात सुनकर भाभी हैरान रह गई...
> देवर: भाभी आप इतनी अच्छी चटनी कैसे बना लेती हो?
भाभी: चटनी बनाते वक्त आपके भाई का ध्यान कर लेती हूं,
कूटने में आसानी होती है
भाभी की बात सुनकर देवर बेहोश...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> दामाद 10 दिनों से ससुराल में था
सास: दामाद जी, कब वापस जा रहे हो?
दामाद: क्यों?
सास: बहुत दिन हो गए
दामाद: आपकी बेटी तो दस-दस महीने मेरे यहां रहती है,
मैंने तो जाने को नहीं बोला
सास: दामाद जी, वो तो आपके यहां ब्याही गई है न
दामाद: और मैं क्या यहां अपहरण करके लाया गया हूं?
> सास (दामाद से): बेटा कैसा चल रहा है तेरे ऑफिस का काम?
दामाद: मैं बहुत जिम्मेदार हूं सासु मां
सास: अच्छा, वो कैसे?
दामाद: ऑफिस में जब भी कोई काम बिगड़ता है,
तो सारे लोग कहते हैं कि इसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूं....
सास के उड़े होश
> चिंटू( अपने बेटे से)- गधे, पढ़ेगा नहीं तो क्या करेगा?
बेटा- बस चलाऊंगा, फिर खुद की बस खरीदूंगा, उसके बाद आम के बाग खरीदूंगा
बीवी को पढ़ाऊंगा, फिर उसे कलेक्टर बनाऊंगा!
आपके नाम पर अस्पताल खोलूंगा
चिंटू ने चप्पल निकाली और बोला- तूने आज फिर सूर्यवंशम देखी न...
> चिंटू- ओ भाई, तेरा सिर कैसे फट गया?
मिंटू- चप्पल से पत्थर तोड़ रहा था.
चिंटू- लेकिन उसमें सिर कहां से आया?
मिंटू- बगल से गुजरते हुए एक आदमी ने कहा कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया करो..
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)